सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- इंटरमीडिएट में 79 व हाईस्कूल में 65  छात्र छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा

सोनभद्र- इंटरमीडिएट में 79 व हाईस्कूल में 65 छात्र छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा

दुद्धी/ सोनभद्र- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी व द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की साहित्य व सामान्य हिंदी की परीक्षा संपादित हुई ! प्रथम पाली हाईस्कूल की परीक्षा में 65 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 79 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी|राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रिंसिपल राधेश्याम ने बताया कि हाईस्कूल में 348 छात्रा पंजीकृत थी जिसमें 340 छात्राओं ने परीक्षा में सम्मिलित हुई वहीं 8 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी वहीं इण्टरमीडिएट में 374 छात्राएं पंजीकृत थी जिसमें 346 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया वहीं 28 छात्राएं अनुपस्थित रही ! उधर राजकीय इंटरमीडिएट कालेज दुद्धी के प्रधानाचार्य ऋषिकेश पाठक ने बताया कि हाईस्कूल में 351 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें 294 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 57 लोगों ने परीक्षा छोड़ दिया|वहीं इंटरमीडिएट में 307 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें 251 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया 51 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी ! उन्होंने बताया कि आज कोई भी बच्चा नकल करता नहीं पाया गया |

0 Response to "सोनभद्र- इंटरमीडिएट में 79 व हाईस्कूल में 65 छात्र छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा"

Post a Comment