सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
एनटीपीसी सिंगरौली मे ऊचाई से गिरकर संविदा मजदूर की मौत, मचा हड़कंप

एनटीपीसी सिंगरौली मे ऊचाई से गिरकर संविदा मजदूर की मौत, मचा हड़कंप

 एनटीपीसी सिंगरौली मे ऊचाई से गिरकर संविदा मजदूर की मौत, मचा हड़कंप 


शक्तिनगर, सोनभद्र । एनटीपीसी सिंगरौली पावर प्लांट में मंगलवार की शाम एक संविदा मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौके पर ही मौत हो गई जिससे परियोजना मे हड़कंप मच गया lजानकारी के अनुसार एनटीपीसी पावर प्लांट शक्तिनगर स्थित संविदा कंपनी स्पाइरा में रीगर पद पर कार्यरत संविदा कर्मचारी नीरज कुमार पुत्र पारस भगत उम्र 25 वर्ष मूलनिवासी ग्राम माधोपुर थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार की कार्य करने के दौरान 50 मीटर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। आनन-फानन में मजदूर को परियोजना स्थित संजीवनी चिकित्सालय ले जाया गया,  जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। दो दिन पूर्व ही एनटीपीसी पावर प्लांट में ही ब्रिक प्लांट में भी हादसा होने के कारण एक मजदूर का सिर फट गया था और मंगलवार सायं सात बजे दूसरी घटना में मजदूर की निधन के कारण पावर प्लांट में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।



0 Response to "एनटीपीसी सिंगरौली मे ऊचाई से गिरकर संविदा मजदूर की मौत, मचा हड़कंप "

Post a Comment