सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- प्रसव अस्पताल जा रही र्गभवती ने एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

अनपरा- प्रसव अस्पताल जा रही र्गभवती ने एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

अनपरा/सोनभद्र- गुरूवार को अनपरा क्षेत्र की एक महिला ने अस्पताल जाते समय एबुंलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर परिवार के लोग उसे एंबुलेंस से लेकर संयुक्त चिकित्सालय डिबूलगंज लेकर जा रहे थे। महिला में रास्ते में ही बच्चे को जन्म दिया। ग्राम परड़वा कुलडोमरी निवासी पूनम देवी पति बाबू लाल को गुरूवार की सुबह प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पूनम देवी के पति बाबू लाल ने 102 एंबुलेंस को फोन लगाया। जिसके बाद एम्बुलेंस बाबू लाल के घर पहुंच गई। 

पत्नी पूनम देवी को एंबुलेंस से लेकर संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज जा रहे थे। उक्त स्थान पहुंचने से पहले पूनम देवी को प्रसव पीड़ा बढ गई। तब एंबुलेंस के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन) कलीम अली और पायलट प्रमोद कुमार ने रास्ते में ही एंबुलेंस को रोक लिया। अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए महिला के परिजनों के साथ एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। 

बाद में महिला को संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज में भर्ती कराया। जहां पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी वी.के सिंह ने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

0 Response to "अनपरा- प्रसव अस्पताल जा रही र्गभवती ने एम्बुलेंस में दिया बच्चे को जन्म"

Post a Comment