सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
फोरलेन पर अवैध तरीके से खडे ट्रेलरों व जर्जर वाहनों पर चला पुलिस का डंडा

फोरलेन पर अवैध तरीके से खडे ट्रेलरों व जर्जर वाहनों पर चला पुलिस का डंडा


 फोरलेन पर अवैध तरीके से खडे ट्रेलरों व जर्जर वाहनों पर चला पुलिस का डंडा   


            नागरिकों व पत्रकारों ने पुलिस टीम का फूल मालाओ से बढ़ाया उत्साह                                                        अनपरा सोनभद्र l औड़ी शक्तिनगर फोरलेन पर अवैध तरीके से खडे ट्रेलरों व जर्जर वाहनों पर बुधवार को अनपरा पुलिस की जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई वाहन स्वामियों मे हड़कंप मच गया पुलिस ने क्रेन की सहायता से वाहनों को खिचवाकर अनपरा थाने मे खड़ा करवाया l                                     पुलिस की इस कार्रवाई से गदगद प्रेस क्लब अनपरा के सदस्यों व नागरिकों ने अनपरा कोतवाल का फूल मालाओ से स्वागत कर इस सराहनीय कार्य के लिए अनपरा पुलिस का आभार जताया l अनपरा कोतवाल शेषनाथ पाल ने  बताया कि चार वाहनों को खींचकर खड़ा कराया गया है आगे भी यह अभियान जारी रहेगा तथा जितने भी वाहन को थाने मे खींचकर खड़ा कराया जा रहा है उन सभी वाहनों से खर्चा भी वसूल किया जायेगा l उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी वाहन स्वामी वाहनों को सड़क पर खड़ा करेंगे उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी l प्रेस क्लब के  नव नियुक्त अध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि ऊर्जाचल मे सड़को पर अवैध पार्किंग व यातायात नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटना मे प्रतिदिन लोगो की जान जा रही है इस संकट से बचाने वाली ढाल और आशा की किरण बनने वाले  अनपरा कोतवाल शेष नाथ पाल धन्यवाद के पात्र है न्याय और समानता के प्रति आपकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर संजय द्विवेदी,एस बी सिंह, मुकेश कुमार, अश्वनी ठाकुर अजयन्त कुमार सिंह, गोविंद मिश्रा,अरविन्द प्रकाश मालवीय,राजेश कुमार गौड,मुकेश,चन्दन गुप्ता,विक्की राम ,नौशाद अंसारी, आकाश यादव, नेहाल अहमद, सुमित, अमन खान, अभिषेक आदि मौजूद रहे l

0 Response to "फोरलेन पर अवैध तरीके से खडे ट्रेलरों व जर्जर वाहनों पर चला पुलिस का डंडा "

Post a Comment