सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
दुद्धी  मे फर्जी होमगार्ड बनकर वसूली करने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज

दुद्धी मे फर्जी होमगार्ड बनकर वसूली करने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज


    दुद्धी  मे फर्जी होमगार्ड बनकर वसूली करने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज 


  

दुद्धी, सोनभद्र। अमवार चौकी क्षेत्र के भीसुर गांव में होमगार्ड बनकर वसूली करने वाले युवक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र शिव प्रसाद पुलिस के वर्दी पहन कर अपने घर से पांच किमी दूर बभनी थाना के कनहर डूब क्षेत्र गांव भीसूर रन्दहटोला निवासी सोनसाय पुत्र सोहदार के घर आठ सितंबर को पहुँच कर कच्ची शराब बनाने के नाम पर पांच सौ रुपया ऐंठ लिया। गांव के  लोंगो ने बताया कि एक पुलिस कर्मी पैसा लेकर गया है। कुछ ग्रामीणों ने मनोज को पहचान लिया और सोनसाय से बताया कि यह फर्जी पुलिस का वर्दी पहन कर वसूली किया है। ग्रामीणों ने मनोज को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली पुलिस ने फर्जी वर्दी पहनने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर धारा 171, 384, 419, 504 के तहत चालान कर दिया। आरोपी मनोज कुमार के पिता शिव प्रसाद होमगार्ड पद पर जनपद मे कार्यरत थे। जो करीब 8 वर्षो से मानसिक रूप से बीमार चल रहे हैं।

0 Response to "दुद्धी मे फर्जी होमगार्ड बनकर वसूली करने वाले युवक के विरुद्ध केस दर्ज "

Post a Comment