सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति से ककरी के ग्रामीणो मे रोष।

आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति से ककरी के ग्रामीणो मे रोष।

 ·       आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति से ककरी के ग्रामीणो मे रोष।



·       आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति की सीएमडी से शिकायत।


सोनभद्र : नार्दर्न कोलफिल्डस लिमिटेड  ककरी कोयला खदान परियोजना द्वारा ककरी ग्राम मे आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति किये जाने से ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है। सामाजिक कार्यकर्ता अंकुश दुबे ने आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति की शिकायत सीएमडी एनसीएल को पत्र भेज कर की है। पत्र मे बताया गया है कि एनजीटी द्वारा गठित ओवरसाईट कमेटी द्वारा स्टेनलेस स्टील के टैंकर से पेयजल आपुर्ति के दिये गये निर्देश के अनुपालन मे एनसीएल ककरी द्वारा स्टेनलेस स्टील के टैंकर से पेयजल आपुर्ति की निविदा निकाली गयी थी जिसे प्राप्त करने वाले फर्म मेसर्स मां ज्वाला इंटरप्राईजेज द्वारा आयरन टैंकर पर निकिल पेंट/सिल्वर कलर का पेंट पुतवाकर एनसीएल के अधिकारियो को भ्रमित कर आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति की जा रही है जो कि ओवरसाईट कमेटी के निर्देश व निविदा की शर्त का उल्लंघन है व सम्बन्धित फर्म मेसर्स मां ज्वाला इंटरप्राईजेज के विरुध्द कार्यवाही तथा स्टेनलेस स्टील के टैंकर से पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।

0 Response to "आयरन टैंकर से पेयजल आपुर्ति से ककरी के ग्रामीणो मे रोष।"

Post a Comment