सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 खान निरीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देंगे धरना

खान निरीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देंगे धरना

 खान निरीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देंगे धरना 


         
                                                  सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष   ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर  खान निरीक्षक ईश्वरचंद के खिलाफ दर्ज मुकदमे में खनन विभाग द्वारा निलंबित कर विभागीय कार्रवाई न करने पर रविवार को चुर्क मोड़ स्थित  पीडब्लूडी तिराहे पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है l बताते चलें कि 12 दिसंबर को तड़के सुबह सैर करने निकली 35 वर्षीय आरती देवी  की एक बोलेरो के धक्के से मौत हो गई थी l प्रत्यक्षदर्शियों व परिजनों के अनुसार खनन विभाग के निरीक्षक ईश्वरचंद की गाड़ी से दुर्घटना का दावा करते हुए मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस द्वारा  खान निरीक्षक ईश्वर चंद के खिलाफ राबर्ट्सगंज कोतवाली मे मुकदमा भी दर्ज किया गया है l जिसको लेकर क्षेत्र मे माहौल गर्म हो गया है l  सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को लिखें पत्र मे आरोप लगाया है कि खान अधिकारी आशीष कुमार खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र को बचाने मे लगे है जिससे प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की कथनी और करनी मे साफ फर्क देखा जा रहा है l दबाव के बाद लगभग 5 दिन बीतने के बाद  16 दिसंबर को एफआईआर दर्ज किया गया। पीड़ित परिवार की तरफ से लिखित शिकायत  देने के बावजूद भी 5 दिनों तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि  धरना प्रदर्शन कर पीड़िता को मुआवजा देने के साथ-साथ उसको न्याय देने की बात भी रखेंगे। उन्होंने  जिलाधिकारी से खान निरीक्षक ईश्वर चंद्र को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि खान निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो रविवार को सैकड़ो लोग सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगीl इस संबंध मे जब खान अधिकारी से उनका पक्ष लेने का दूरभाष पर प्रयास किया गया तो उनका फ़ोन नहीं उठा l

0 Response to " खान निरीक्षक के निलंबन की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देंगे धरना "

Post a Comment