सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 बोलेरो के धक्के से महिला की मौत मामले में खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र पर मुकदमा दर्ज

बोलेरो के धक्के से महिला की मौत मामले में खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र पर मुकदमा दर्ज

 बोलेरो के धक्के से महिला की मौत मामले में खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र पर मुकदमा दर्ज 


सनभद्र।रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर घसिया बस्ती के पास बीते 12 दिसम्बर को खनिज विभाग के बोलेरो के धक्के से सुबह की सैर पर निकली महिला की मौत के मामले मे पुलिस ने खनन विभाग के एक इंस्पेक्टर ईश्वरचंद पर प्राथमिकी दर्ज कर जहाँ जांच शुरू कर दिया है वही इस घटना से खनन विभाग मे हसकम्प मच गया है l  आरती अपनी सास पुष्पलता के साथ12 दिसंबर की सुबह टहलने निकली थी। जहां आरती देवी(35) पत्नी आलोक कुमार सिंह निवासी लोढ़ी थाना राबर्ट्सगंज की

खनन विभाग के इंस्पेक्टर की तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो वाहन के धक्के से मौके पर ही मौत हो गयी थी । परिजनों ने कोतवाली में उक्त वाहन और उसके चालक   खनन विभाग के एक इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र पर  मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित तहरीर दिया था। पुष्पलता देवी की तहरीर पर 16 दिसंबर को राबर्ट्सगंज कोतवाली मे मुकदमा दर्ज हो गया है । मुकदमा दर्ज होने पर जहाँ परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी वहीं पर खनन महकमे में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजन मूलतः शक्तेशगढ़ बरगवां के रहने वाले है  मृतका  के दो लड़के व 11 वर्षीय एक लड़की है।

0 Response to " बोलेरो के धक्के से महिला की मौत मामले में खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र पर मुकदमा दर्ज "

Post a Comment