सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर झुलसा

अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर झुलसा


 अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर झुलसा



डाला सोनभद्र - आज गुरुवार 27 अक्टूबर को अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट डाला- सोनभद्र  अंतर्गत काम कर रहे मजदूर गंभीर रूप से जल गया जिसका प्राथमिक उपचार करा कर निजी कंपनी द्वारा स्वयं के हॉस्पिटल से उसके घर भेज दिया गया और बताया गया कि किसी के पूछने पर यह बताना की सड़क पर जाते वक्त गिर गए हैं जिससे चोट लग गई

          आपको बताते चलें कि सती राम पुत्र भरत निषाद 38 वर्ष निवासी अंबेडकर गौरा प्रतापपुर का रहने वाला है जो डाला मलिन बस्ती हनुमान मंदिर के पास  में अपने ससुराल में ही रहकर अल्ट्राटेक सीमेंट यूनिट में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता चला आ रहा है आज सायं ड्यूटी से छूटने के समय ही अचानक किसी काम को लेकर उसे पुनः ऊपर बुलाया जाता है जहां अचानक हादसा हो जाता है जिसके कारण सती राम जलकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अल्ट्राटेक के अधिकारियों द्वारा अपने निजी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया और घर के परिजनों से बताने के लिए कहा गया कि घटना के संबंध में  में कोई पूछताछ करता है तो बताना है कि रोड पर जाते समय पैर स्लिप कर गया था। जिनके कारण  चोटें आई हैं इन बातों को सुनकर परिजन हतोत्साहित व डरे हुए हैं ऐसी स्थिति में घायल सतीराम ने बताया कि परियोजना के हीट क्षेत्र में जैसे ही वह गया उसका पूरा शरीर जलने लगा।  स्थिति को गंभीर देखते हुए परिजन द्वारा बेहतर इलाज हेतु बनारस ले जाया गया ।

0 Response to " अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री डाला प्रबंधन की लापरवाही से मजदूर झुलसा"

Post a Comment