सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 डूडा विभाग के फर्जी जेई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

डूडा विभाग के फर्जी जेई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 डूडा विभाग के फर्जी जेई को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चोपन सोनभद्र। काफी दिनों से वांक्षित चल रहे डूडा विभाग के एक फर्जी जेई को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व एक महिला ने स्थानीय थाना पर पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि एक व्यक्ति द्वारा मुझसे पैसा लेकर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही थी परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी उक्त व्यक्ति द्वारा न ही मुझे प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया गया और ना ही मेरे द्वारा दिया गया पैसा ही वापस किया गया। इस संबंध में प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस ने जांच की तो चौका देने वाला मामला सामने आया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि चोपन काशीराम आवास निवासी राकेश यादव पुत्र बेचन द्वारा डूडा विभाग के एक जेई का आईडी फर्जी तरीक़े से इस्तेमाल कर भोले भाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लालच देकर पैसा एठने का काम करता था। जांच में पुष्टि होने पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।

0 Response to " डूडा विभाग के फर्जी जेई को पुलिस ने किया गिरफ्तार"

Post a Comment