सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- मछली मारने गया व्यक्ति हुआ लापता,मगरमच्छ का निवाला बनने की ग्रामीणों ने जताई आशंका

सोनभद्र- मछली मारने गया व्यक्ति हुआ लापता,मगरमच्छ का निवाला बनने की ग्रामीणों ने जताई आशंका

डाला/सोनभद्र-चोपन थाना क्षेत्र के चुनियरा टोला से सोन नदी स्थित पंचूडीह घाट पर मंगलवार की सुबह मछली मारने गया एक अधेड़ ब्यक्ति देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा लोगों ने आशंका जताई कि मगरमच्छ पानी में खिंचकर ले जा सकता है। सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन करने में शाम तक जुटे रही।जिसका कही पता नहीं चल सका है। घटना के सम्बध में चुनियरा टोला निवासी विनोद,दुलाजी,लल्लू,छोटू,कमलेश,सुखराज ने बताया कि लालमनि (50) पुत्र तिलेश्वर निवासी चुनियरा प्रतिदिन की तरह वह सोमवार की शाम पंचूडीह क्षेत्र स्थित सोन नदी में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया था। 

जिसे निकालने के लिए मंगलवार की अल सुबह पाँच बजे सोन नदी में गया था। शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने नदी किनारे जाकर देखा तो उसका चप्पल व लुंगी वंही पड़ा था जिसके बाद लोगो ने नदी में उतरकर उसकी खोजबीन शुरू किया। लेकिन कहीं नहीं मिला तो लोगो ने पुलिस प्रशासन को फोन किया। जिसकी खोजबीन नदी के अंदर उतरकर लोग करने में लगे रहे। लेकिन उसका कंही पता नहीं लगा। लोगों ने बताया कि एक दिन पहले की अपेक्षा नदी में पानी बहुत ज्यादा बढ़ गया है दो दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा मछली मारते समय उनके जाल में मगरमच्छ का बच्चा फंस गया था जिसे पानी में छोड़ दिया गया था।जिसको लेकर आशंका जताई जा रही है कि लालमनि को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया होगा। जाल लगाकर काफी खोजने का प्रयास किया गया परंतु पता नहीं चला।  इस सम्बंध में मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि लालमनि की खोजबीन जारी है।

0 Response to "सोनभद्र- मछली मारने गया व्यक्ति हुआ लापता,मगरमच्छ का निवाला बनने की ग्रामीणों ने जताई आशंका"

Post a Comment