सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ऊर्जांचल की बिजली दो दिन तक रहेगी बाधित

ऊर्जांचल की बिजली दो दिन तक रहेगी बाधित

अनपरा/सोनभद्र- आगामी 30 व 31 अगस्त को पूरे ऊर्जांचल की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मंगलवार को सुबह ग्यारह बजे से दोपहर दो बजे तक और बुधवार को सुबह दस बजे से तीन बजे तक अनपरा,औड़ी, डिबुलगंज,गरबन्धा,परासी,बांसी से लेकर खड़िया व कोटा तक की सभी आबादी बिजली आपूर्ति बंद रहने से प्रभावित होगी।132 केवी अनपरा-बीना ट्रांसमिशन लाइन का शटडाउन लिया जाना बिजली विभाग ने इसकी वजह बतायी गयी है। ट्रांसमिशन डिविजन राबर्टसगंज के अनुसार औड़ी पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण के कारण डायवर्जन वर्क की वजह से खड़े किये गये अस्थायी ईआरएस टावर को पुन शिफ्ट कराया जाना है। इसके लिये 132 केवी की इस लाइन का शटडाउन लिया जायेगा। एनसीएल खदानों एवं जलापूर्ति केन्द्र आईडब्लुएसएस को बिजली आपूर्ति मध्यप्रदेश के मोरवा सबस्टेशन से 15 मेगावाट बिजली मोरवा-बीना लाइन से लेकर आपूर्ति करायी जायेगी जिससे की खदानों में कोयला उत्पादन प्रभावित न हो। बुधवार 31 अगस्त को सुबह दस बजे से तीन बजे तक का शटडाउन लिया जायेगा। इस दौरान सुबह और शाम को होने वाली रोस्टरिंग नही की जायेगी।

0 Response to "ऊर्जांचल की बिजली दो दिन तक रहेगी बाधित"

Post a Comment