सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
बीजीआर मे कार्यरत मजदूर बकाया भुगतान के लिए पहुचे प्रयागराज, अधिकारियों के न पहुचने से मामला 10 दिन आगे बढा

बीजीआर मे कार्यरत मजदूर बकाया भुगतान के लिए पहुचे प्रयागराज, अधिकारियों के न पहुचने से मामला 10 दिन आगे बढा

सोनभद्र। शक्तिनगर। शक्तिनगर स्थित एनसीएल खडिया परियोजना मे खनन एवं अधिभार (ओवर बर्डन ओबी मिट्टी ) निकालने का काम कर रही मेसर्स बीजीआर - वीपीआर कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मजदूर बोनस ईएल ग्रेच्यूटी रविवार भुगतान अर्जित अवकाश व अन्य बकाया भुगतान को लेकर गुरुवार को प्रयागराज कोर्ट पहुचे है जहां कंपनी व एनसीएल की ओर से पक्ष रखने संबंधित अधिकारियों के न पहुचने से मामला तकरीबन दस दिनो के लिए ठंडे बस्ते मे चला गया और आगामी 7 सितंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय हुई है जिससे तकरीबन 150 मजदूरों को मायूस होकर वापस लौटना पडा । कंपनी के मजदूरों आनंद पटेल व अन्य ने बताया की  बीते चार माह से रविवार भुगतान बोनस ग्रेच्युटी ईएल व अन्य बकाया भुगतान की मांग कंपनी प्रबंधन से की जा रही अपने जायज मांगो को लेकर एनसीएल खडिया महाप्रबंधक सीएमडी दुद्धी एसडीएम जिलाधिकारी तक लिखित मे शिकायत दर्ज कराने के बाद कार्यवाई न होने पर लेबर कोर्ट भी पहुचे शिकायत व नोटिस के बाद कंपनी की ओर से संबंधित अधिकारी कर्मचारी के तय तिथि पर न पहुचने से मामला दस दिनो के लिए ठंडे बस्ते मे चला गया अब आगामी 7 सितंबर को मामले की सुनवाई होनी है। मजदूरों के अनुसार मामले को देख रहे इंस्पेक्टर दीपेंद्र मोहन वर्मा ने उनकी समस्याओं के समाधान और जल्द ही बकाया भुगतान कराने की बात कही है। प्रयागराज कोर्ट तकरीबन 150 मजदूर अपनी मांगों को लेकर पहुचे थे लेकिन कंपनी व एनसीएल की ओर से पक्ष रखने के लिए कोई भी अधिकारी कर्मचारी के न पहुचने से मामले की अगली सुनवाई आगामी 7 सितंबर को होना सुनिश्चित हुआ है।

0 Response to "बीजीआर मे कार्यरत मजदूर बकाया भुगतान के लिए पहुचे प्रयागराज, अधिकारियों के न पहुचने से मामला 10 दिन आगे बढा"

Post a Comment