सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-सस्पेंड हुए शिक्षक लिपटकर फूट-फूट कर रोए छात्र, प्रधान पर लगाए मिड डे मील में नमक रोटी देने का आरोप

सोनभद्र-सस्पेंड हुए शिक्षक लिपटकर फूट-फूट कर रोए छात्र, प्रधान पर लगाए मिड डे मील में नमक रोटी देने का आरोप

(ब्यूरो सुभाष पांडेय- खबरों के तह तक headlines24hours) 



सोनभद्र - सोनभद्र में एक स्कूल की तस्वीर सामने आई थी जहां छात्रों को मिड डे मील में नमक और रोटी दी जा रही थी घटना के बाद पूरे मामले को लेकर विभाग ने स्कूल के प्रधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है प्रधानाचार्य स्कूल से विदा लेने लगे तो छात्र अपने शिक्षक से लिपट कर रोने लगे छात्रों का आरोप है कि शिक्षक पर गलत कार्रवाई हुई है इस घटना का पूरा जिम्मेदार ग्राम प्रधान है ! 

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के गुरेठ कंपोजिट स्कूल की तस्वीरें लोगों को काफी भावुक कर रही है सोनभद्र के कंपोजिट स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे अपने टीचर के जाने पर फफक फफक कर रो पड़े कारण यह है कि इन बच्चों के शिक्षक रूद्र प्रसाद को नमक रोटी खिलाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है ऐसे में बच्चे अपने शिक्षक को जाना नहीं देना चाहते सोनभद्र जिले के घोरावल तहसील के गुरेठ कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाचार्य रूद्र प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया यह खबर जब उनके स्कूल पहुंची तो स्टूडेंट्स आंसू लेकर बाहर आ गए साल 2010 से लेकर 25 अगस्त 2022 तक स्कूल में बच्चों को शिक्षा दी शायद उनकी कमाई यही थी , गरीबी के साथ-साथ सामान्य घरों से आने वाले बच्चे अपने शिक्षक से लिपटकर रोते बिलखते यही निवेदन कर रहे थे कि आप वापस न जाए लेकिन आना और जाना यह तो नियम है बच्चों को समझाते हुए खूब पढ़ने के लिए और संघर्ष करने के लिए बच्चों को समझाया ! 

रूद्र प्रसाद ने बातचीत में बताया कि 8 अगस्त से स्कूल में मिड डे मील बनवाने का जिम्मा ग्राम प्रधान ने लिया था जिसके बाद यह घटना हुई है इस घटना के पूरे जिम्मेदार ग्राम प्रधान हैं हमारे खिलाफ साजिश रची गई है जिसके तहत मुझे फंसाया गया 

कक्षा 7 में पढ़ने वाली छात्रा पूजा व  बंदना ने बताया कि हमारे प्रधानाचार्य के ऊपर गलत तरीके से कार्रवाई की गई है मिड डे मील का खाना बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान ने लिया है यह सारी गलती ग्राम प्रधान द्वारा की गई है जिससे हम लोगों को नमक रोटी खाना पड़ा और राजनीतिक करके हमारे शिक्षक को फंसा दिया गया है हमारे शिक्षक निर्दोष हैं उनके ऊपर जो कार्रवाई की गई है उसको तत्काल वापस लिया जाए और हमारे शिक्षक को हमारे ही स्कूल में रहने दिया जाए अन्यथा हम लोग स्कूल आना बंद कर देंगे !

0 Response to "सोनभद्र-सस्पेंड हुए शिक्षक लिपटकर फूट-फूट कर रोए छात्र, प्रधान पर लगाए मिड डे मील में नमक रोटी देने का आरोप"

Post a Comment