सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी, खतरे में कुर्सी

सोनभद्र-ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी, खतरे में कुर्सी

संवाददाता - सुभाष पाण्डेय 

सोनभद्र - सोनभद्र के सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य ( बीडीसी ) ने मोर्चा खोल दिया है आपको बता दें कि आज करीब 30 से 40 की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ जमकर नारेबाजी की क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि उनके क्षेत्रों में फर्जी तरीके से विकास कार्य दिखाकर उसका पेमेंट निकाल दिया गया इसी भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर आज वह लोग जिला अधिकारी के यहां ज्ञापन देने गए थे क्षेत्र पंचायत सदस्यों का कहना है कि हम सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास भी लाएंगे उनका कहना था कि उनके साथ कुल 110 में से 60 सदस्य उनके साथ हैं 

- ब्लाक प्रमुख अजीत रावत पर कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का आरोप

क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि क्षेत्र में कागजों पर ही निर्माण कार्य कराया गया है और ब्लॉक प्रमुख की मिलीभगत से भुगतान भी ठेकेदारों को दे दिया गया है ब्लॉक कार्यालय पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लाक प्रमुख अजीत रावत भाजपा कार्यकर्ता है भाजपा जीरो टॉलरेंस की बात करती है लेकिन उनकी पार्टी के ही ब्लॉक प्रमुख द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है 

- ब्लाक प्रमुख ने कहा गलत आरोप , निजी स्वार्थ के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भड़का रहे लोग 

ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं साथ ही उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को लोग भड़का रहे हैं ब्लाक प्रमुख ने भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से नकार दिया उन्होंने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति है कुछ लोग निजी स्वार्थ में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भड़काने का काम कर रहे हैं ! 

- खतरे में प्रमुख की कुर्सी 

कुल मिलाकर जिस तरीके से सदर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है तथा ब्लॉक प्रमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जा रहा है और दावा किया है कि 110 में से 60 सदस्य उनके साथ है इससे यह साफ जाहिर होता है कि ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी कहीं न कहीं खतरे में आ गई है और कभी भी राजनीति उलटफेर हो सकती है !

0 Response to "सोनभद्र-ब्लाक प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप, कलेक्ट्रेट में नारेबाजी, खतरे में कुर्सी"

Post a Comment