सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ओवरलोडिंग,रोजगार,भ्रष्टाचार तथा बेदखली समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम से मिले दुद्धी विधायक

ओवरलोडिंग,रोजगार,भ्रष्टाचार तथा बेदखली समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम से मिले दुद्धी विधायक

- कनहर में व्याप्त भ्रष्टाचार और विस्थापितों को बेघर न करने की भी उठाई मांग

सोनभद्र।दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड ने रविवार को सोनभद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार, ओवरलोडिंग और बेरोजगारों के रोजगार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात किया।इस दौरान उन्होंने विस्तार से चर्चा कर समस्याओं के समाधान की मांग की।जिस पर मुख्यमंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।राजधानी लखनऊ में दुद्धी विधायक रामदुलार सिंह गोंड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।इस दौरान उन्होंने सबसे पहले जनपद में चेतक कंपनी, परिवहन विभाग, खनन और कथित खननकर्ताओं की मिलीभगत से बिना नंबर प्लेट के पार कराए जा रहे ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की मांग की।उन्होंने कहा कि ऐसे में राजस्व की भारी क्षति हो रही है और सड़कों की दशा लगातार खराब होती जा रही है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इसके साथ ही उन्होंने एनसीएल में ओबी हटाने में लगी कंपनियों में आउटसोर्सिंग से स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की।उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने से बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।एनटीपीसी सिंगरौली के तृतीय चरण के विस्तारीकरण की जद में आ रहे करीब दो हजार लोगों को बेघर न किए जाने की मांग भी की।उन्होंने कहा कि उनके आवास की व्यवस्था करने के बाद ही उन्हें वहां से बेदखल किया जाए, जिससे उनके सर पर छत की छाया मिल सके।उन्होंने आकाशीय बिजली से असमय मौत के मुंह में समा रहे लोगों के लिए भी मुख्यमंत्री से मांग की।उन्होंने कहा कि जनपद में तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने से असमय मौत के मुंह में समा रहे लोगों को बचाया जा सकता है।विधायक श्री गोंड़ ने लघु वनोपज की खरीद को लेकर भी शासनादेश जारी करने की मांग की।उन्होंने कहा कि सोनभद्र के दक्षिणांचल में बड़ी मात्रा में वन औषधियां पाई जाती है, ऐसे में उनका उचित मूल्य देकर लोगों से खरीद की जा सकती है।जिससे तमाम तरह के फायदे हो सकते हैं।उन्होंने होने वाली वनोपज की खरीद के लिए शासनादेश जारी करने की मांग की।इसके अलावा उन्होंने कनहर परियोजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भी मुख्यमंत्री से शिकायत की।उन्होंने कहा कि वास्तविक लोगों को अब तक मुआवजा नहीं मिल सका है।ऐसे में अधिकारी केवल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, कहा कि परियोजना के लिए शासन स्तर से मिलने वाली बड़ी धनराशि का गोलमाल किया जा रहा है।ऐसे में उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।इस पर मुख्यमंत्री ने सारी समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद कार्यवाही और समाधान का आश्वासन दिया।

0 Response to "ओवरलोडिंग,रोजगार,भ्रष्टाचार तथा बेदखली समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीएम से मिले दुद्धी विधायक"

Post a Comment