सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी के परेवा कोयला फेस में लगी आग, लाखो की क्षति

एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी के परेवा कोयला फेस में लगी आग, लाखो की क्षति

सिंगरौली। एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी के परेवा कोयला फेस में आग लगने से लाखो रूप्ये की क्षति होने का अनुमान है। करीब एक सप्ताह से लगी आग बुझने का नाम नही ले रही है। जबकि एनसीएल प्रबंधन द्वारा सेफ्टी के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ो रूपये खर्च किए जाते है। आग बुझाने के यंत्र के नाम पर भी हर वर्ष टेंडर जारी किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह से गोरबी ब्लॉक बी के कोयला फेस में आग लगी हुई है प्रबंधन द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग पर काबू नही मिलने से भारी पैमाने पर  कोयला जलकर राख हो रहा है। अगर समय रहते हुए इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो  करोड़ो रुपए के राजस्व की हानि एनसीएल को उठानी पड़ेगी।
वही प्रबंधन की उदासीन रवैये को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया है कि एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में सेफ्टी के नाम पर लाखो रूप्ये प्रति वर्ष खर्च किये जा रहे है। वही परियोजनाओं में फायर फाइटिंग आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई है। फिर भी परियोजनाओ की खदानो में कोयले में आग सुलगता रहता है। देखते ही देखते लाखो रूप्ये का कोयला जलकर नष्ट हो जाता है। लेकिन खान प्रबंधन का इस ओर ध्यान नही जाता। जिसका श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी प्रबंधन के उदासीनत रवैये  को देखते हुए विरोध में बयानबाजी करने लगे है। देश में दिनो- दिन कोयले की मांग बढ़ती जा रही है। वही प्रबंधन पर कोयला उत्पादन एवं प्रेषण का दबाव भी है। 


0 Response to "एनसीएल गोरबी ब्लॉक बी के परेवा कोयला फेस में लगी आग, लाखो की क्षति "

Post a Comment