सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- भीषण गर्मी में बिना खाये पिये बहाया पसीना और कर दिए गए सस्पेंड

सोनभद्र- भीषण गर्मी में बिना खाये पिये बहाया पसीना और कर दिए गए सस्पेंड

*राज्यपाल के आगमन के एक दिन पूर्व की घटना* 

*अधिकारियों के आपसी तालमेल की कमी का खामियाजा भुगत रहे है सफाई कर्मी*

म्योरपुर।ब्लॉक के विभिन्न राजस्व गावों में तैनात सात सफाई कर्मियों को अधिकारियों के आपसी तालमेल की कमी का खमियाजा भुगतना पड़ रहा है।सातो सफाई कर्मी उस दिन निलंबित कर दिए गए जब सूबे की राज्यपाल का आगमन 19 मई को होना था। इसकी तैयारी के लिए कई ब्लॉकों के सफाई कर्मी सेवा कुंज आश्रम चपकी बुलाये गए थे। इस बीच पता चला कि राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जाएंगी तो ग्राम पंचायत सचिव रामनारायण ने सात सफाई कर्मियों को खुद लेकर सड़क की सफाई कराने बभनी चले गए और ग्राम पंचायत सचिव के लिखित पत्र के अनुसार सातो सफाई कर्मियों से सड़क किनारे पड़ी गिट्टी को हटवाया। इस बीच सीडीओ सोनभद्र ने तैयारी का जायजा लिया तो सेवा कुंज में उक्त सफाई कर्मी नही मिले क्योंकि वे बभनी में पसीना बहा रहे थे लेकिन सम्बंधित किसी अधिकारी ने सीडीओ को यह नही बताया कि उक्त सफाई कर्मी दूसरे जगह काम पर लगे हुए हैं।

लिहाजा सभी सात सफाई कर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। डीपीआरओ,सहायक विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत सचिव रामनारायण, सुनील श्रीवस्तव और योगेंद्र बहादुर सिंह ने लिखित जानकारी देते हुए सफाई करते हुए सफाई कर्मियों की फ़ोटो को मुहैया कराया लेकिन किसी ने इनकी बातों को नही सुना।सफाई कर्मियों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि उन्हें बहाल किया जाये।ग्राम पंचायत सचिव रामनारायण ने सेल फोन पर बताया कि हमने अधिकारियों को उक्त मामले पर जानकारी दी लेकिन मेरी बात नही सुनी गयीं।सफाई कर्मी उस दिन शाम तक मेरे नेतृत्व में साथ रह कर काम किया है।

0 Response to "सोनभद्र- भीषण गर्मी में बिना खाये पिये बहाया पसीना और कर दिए गए सस्पेंड"

Post a Comment