सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- पुलिस द्वारा बड़ी चोरियों का खुलासा होने से चोरों में हड़कंप

सोनभद्र- पुलिस द्वारा बड़ी चोरियों का खुलासा होने से चोरों में हड़कंप

शक्तिनगर/सोनभद्र : एक सप्ताह के अंदर शक्तिनगर पुलिस द्वारा दो बड़ी चोरियों का खुलासा होने से चोरों में हड़कंप। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया जा रहे अभियान वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी  हेतु क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह द्वारा थाना स्थानीय से एसएसआई राजेश कुमार यादव, कॉन्स्टेबल सौरभ यादव, केवल कुमार, सुमित पटेल,संतोष पाण्डेय, जय प्रकाश यादव,जितेन्द्र कुमार की टीम गठित कर देखभाल क्षेत्र करते हुये अवध पैट्रोल पम्प पर मौजूद थे कि मुखिबर खास सूचना दिया कि BSNLएक्सचेंज शक्तिनगर में हुई चोरी का सामान लेकर चोर जीआईसी जयंत सडक मार्ग एनसीएल आवासीय परिसर के बाउन्ड्रीवाल,सडक पुलिया से 100 मीटर पहले कच्चा सम्पर्क मार्ग जंगल आवास तिराहे पर बैठकर सामन को बेंचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे है।

यदि जल्दी किया जाये तो पकडे जा सकते है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दिया तो अभियुक्तगण सुग्रीव रावत पुत्र विनोद रावत निवासी सिम्प्लेक्स कालोनी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली उम्र करीब 23 वर्ष,  भोला पुत्र रमेश निवासी सिम्प्लेक्स कालोनी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली उम्र करीब 19 वर्ष, अरबाज पुत्र चांद खान निवासी बैढ़न थाना बैढ़न जिला सिंगरौली, सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी चिल्काटांड़ मार्केट थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र 20 वर्ष स्थाई पता ग्राम घोरावल थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, विमलेश कोल पुत्र श्यामलाल कोल निवासी सेक्टर नं0 02 विन्ध्यनगर थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली उम्र 19 वर्ष हाल पता सिम्प्लेक्स कालोनी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त भोला व अरबाज द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा टावर के केविल काटकर जंगल में जलाकर कबाडी सुरेन्द्र कुमार गुप्ता पुत्र छोटू गप्ता निवासी अम्बेडकर नगर थाना शक्तिनगर सोनभद्र को बेचा था। अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त सुरेन्द्र गुप्ता को 20 किलो कापर के साथ उसके घर से गिरप्तार कर किया गया। अभियुक्तगणो से कडाई से पूंछताछ किया गया तो अभियुक्त अरबाज बताया कि साहब हमलोग अक्सर चोरी करते है। लगभग 3 माह पूर्व अनपरा डीहबाबा के पास एक घर से चोरी किये थे, जिसमे 03 सूटकेस मिले, जिसमे कपडा भरा हुआ था तथा कुछ सोने चांदी के जेवरात भी थे तथा इसी साल माह अप्रैल NTPC कालोनी III-D ब्लाक से एक घर से ताला तोडकर चोरी किये थे। जिसमे सोने चांदी के जेवरात मिले थे। जिसे मै तथा मेरा साथी सुग्रीव, भोला व सूरज सिंह  आपस में मिलकर वांट लिए थे। जिस हम लोग आने जाने वाले अज्ञात राहगीरो को औने पौने दामो बेंच दिया करते थे। जो पैसा मिलता था उसे अपनी शौक मौज मे खर्च कर देते थे। 

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 72/2022 धारा 457/380/411/414 भा0द0वि, व मु0अ0सं0 42/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 व थाना अनपरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 में चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। 

 विवरण बरामदगी---- 

सफेद धातु- एक सिक्का, बिछिया 02 जोडी, पायल 01 जोडी, पैजनी एक जोड़ी, प्याली-01 अदद, पीली धातू –अगूठी 01 अदद, कान की बाली 02 अदद,  टीएफटी मानीटर-4 अदद, आई स्कैनर मशीन 01 अदद, प्रिन्टर मशीन 01 अदद, की-बोर्ड 01 अदद तथा कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार के तार व 20 किलो तांबा ।

पंजीकृत अपराधो का विवरण - मु0अ0सं0 72/2022 धारा 457/380/411/414 भा0द0वि, व मु0अ0सं0 42/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0 थाना शक्तिनगर सोनभद्र व थाना अनपरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 33/2022 धारा 457/380 भा0द0वि0

गिरफ्तारी करने वाली टीम....... थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह, व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, का0 सौरभ यादव, का0 केवल कुमार, का0 सुमित पटेल, का0 संतोष पाण्डेय, का0 जय प्रकाश यादव, का0 जितेन्द्र कुमार गिव भूमिका सराहनीय रही।

0 Response to "सोनभद्र- पुलिस द्वारा बड़ी चोरियों का खुलासा होने से चोरों में हड़कंप"

Post a Comment