सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- जन शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने पर डीएम ने एसडीएम सहित 50 अधिकारियों के वेतन भुगतान पर लगाई रोक

सोनभद्र- जन शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने पर डीएम ने एसडीएम सहित 50 अधिकारियों के वेतन भुगतान पर लगाई रोक

सोनभद्र।जन शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने पर डीएम ने 50 अधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। उन्हें आठ जून तक आईजीआरएस पोर्टल पर सभी डिफाल्टर संदर्भों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया गया था मगर लापरवाही बरतने पर डीएम ने यह कार्रवाई की है। सभी अफसरों से तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।कार्रवाई की जद में आए अफसरों में जिला उपायुक्त मनरेगा, बीडीओ चोपन, घोरावल, कोन, एसडीएम ओबरा, घोरावल, सदर, तहसीलदार सदर, घोरावल, दुद्धी, ओबरा शामिल हैं। इनके अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी घोरावल, प्रभारी चिकित्साधिकारी चोपन, बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी राबर्ट्सगंज, अपर मुख्य अधिकारी, सीडीपीओ बभनी, चोपन, म्योरपुर, जिला पंचायत राज अधिकारी, एडीओ बभनी, दुद्धी, म्योरपुर, नगवां, राबर्ट्सगंज, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एक्सईएन विद्युत पिपरी व राबर्ट्सगंज, एक्सईएन रिहंद कॉलोनी सिविल अनुरक्षण खंड, एक्सईएन प्रांतीय खंड, एक्सईएन मीरजापुर नहर प्रखंड मीरजापुर, खान निरीक्षक, खान अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी, सीओ सिटी, दुद्धी, घोरावल, एसओ पन्नूगंज, बीजपुर, घोरावल, म्योरपुर, ओबरा, शाहगंज और पिपरी का भी जून माह का वेतन रोक दिया गया है। मामले की जानकारी होने पर सम्बन्धितो में हड़कंप मच गया है।

0 Response to "सोनभद्र- जन शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने पर डीएम ने एसडीएम सहित 50 अधिकारियों के वेतन भुगतान पर लगाई रोक"

Post a Comment