सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अपडेट"सोनभद्र - सोन नदी में नाव पर सवार 20 लोग का नाव का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति लापता 19 लोगों को बचाया जा सका

अपडेट"सोनभद्र - सोन नदी में नाव पर सवार 20 लोग का नाव का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति लापता 19 लोगों को बचाया जा सका


कोन/सोनभद्र ) स्थानीय थाना क्षेत्र के मझिगवा सोन नदी निर्माणाधीन पुल के समीप नाव का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति नदी में डूब गया जिसकी खोजबीन की जा रही है। मझिगवा निर्माणाधीन पुलिया के समीप सोन नदी को पार करने के लिए नाव से लोगो को जाना पड़ता है हमेशा की भांति सोमवार की शाम करीब 5 बजे  दर्जनों लोग नाव से सोन नदी को पार कर रहे थे की नाव जैसे ही दूसरी ओर रानीडीह साइड पहुंची लोग उतरने लगे उसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और उसी बीच नाव पर सवार 35 वर्षीय रमेश जायसवाल निवासी मूसरधारा (राबर्ट्सगंज) सोन नदी में डूब गया। जिसकी खोजबीन की जा रही है घटना की जानकारी होते है कोन थाना प्रभारी रमेश यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचे वही घटना की खबर फैलते है दर्जनों की संख्या में आस पास के ग्रामीण भी पहुंचे वही पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से डूबे व्यक्ति की खोजबीन में जुटी रही लेकिन समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का कोई पता नहीं चल पाया है खोजबीन जारी है।

0 Response to "अपडेट"सोनभद्र - सोन नदी में नाव पर सवार 20 लोग का नाव का संतुलन बिगड़ने से एक व्यक्ति लापता 19 लोगों को बचाया जा सका"

Post a Comment