सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- बैंक ने बिना बताए बीमा प्रीमियम काटा,शख्स परेशान

सोनभद्र- बैंक ने बिना बताए बीमा प्रीमियम काटा,शख्स परेशान


सोनभद्र। भारतीय स्टेट बैंक शाखा राबर्ट्सगंज ने बिना बताए बीमा प्रीमियम बिना बताए काटा  अपनी पत्नी के इलाज के लिए  पैसे का इंतजाम किया था पुलिस कर्मचारी । दरअसल थाना कोन में तैनात हेड का0 तनवीर खां का भरतीय स्टेट बैंक राबर्ट्सगंज में बचत खाता है। एक वर्ष पहले अपने बहन के शादी के लिए उक्त बैंक से लोन लिया था बैंक कर्मियों ने लोन लेने की बाबत एक पालिसी करने का शर्त रखा जो 50000 का था पोलिस कर्मचारी ने एक प्रीमियम के लिए हामी भर दी जो 2 दिसंबर 2020 को खाते से जमा कराया गया फिर क्या था कि उक्त पुलिस कर्मी को बार बार दूसरा प्रीमियम जमा करने के लिए बैंक से फोन आने लगा कर्मी ने पॉलिसी जमा करने में अपनी असमर्थता बताई और मना कर दिया पुलिस कर्मी अपनी पत्नी का दवा इलाज हेतु पैसे का इंतजाम किया था जो किसी से अपने खाते में 65000 रुपया 29 मार्च को मंगवाया तो बैंक बिना बताए उनका खाते से 50000 काट लिया। भुक्तभोगी ने बताया कि मैंने बैंक कर्मियों से अपनी परेशानी बताया तो प्रार्थना पत्र लेकर पैसा वापस करने का आश्वासन दिया इस स्थिति में पुलिस कर्मी तननवीर खा अपनी पत्नी का इलाज हेतु काफी चिंतित है । भुक्तभोगी कर्मी ने पैसा वापस न होने पर संबंधित बैंक कर्मियों के विरुद्ध अधिकारियों से इस मामले पर हस्तक्षेप की मांग के लिए आमादा है।

0 Response to "सोनभद्र- बैंक ने बिना बताए बीमा प्रीमियम काटा,शख्स परेशान"

Post a Comment