सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, स्टील की बाल्टी में रखकर पिलाया जा रहा है पोलियो वैक्सीन,प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा सब ठीक है

सोनभद्र- नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, स्टील की बाल्टी में रखकर पिलाया जा रहा है पोलियो वैक्सीन,प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा सब ठीक है

खलियारी/सोनभद्र- सोनभद्र जिले के विकास खण्ड नगवां के पनिकप खुर्द पोलियो बूथ शिव मंदिर पर विगत २० मार्च को स्टील की बाल्टी में रखकर पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। वैक्सीन का बाक्स नहीं दिया गया। वहां मौजूद आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों ने बताया कि आंगनबाड़ी सूपरवाइजर के द्वारा आशा बहुओं के हांथ में वैक्सीन दी गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से हम लोगों ने स्टील की बाल्टी में ठंडा पानी डालकर वैक्सीन वायल को रखकर पिला रही थी।इसी बीच एस एम ओ हेमंत जी जांच में आ गए। बाल्टी में वैक्सीन देखकर भड़क गए। उन्होंने ने तत्काल वैक्सीन बाक्स बर्फ सहित मंगाकर दूसरी वैक्सीन दिए। वहीं प्रभारी चिकित्साधिकारी डा, बिन्द जी से बात की गई तो पहले तो उन्होंने ने कहा कि मुझे कुछ नहीं मालूम है। कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीन बाक्स में गई थी। वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र से दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे सुपर वाइजर गये थे उन्होंने मुझे रिपोर्ट दिया है कि स्टील की बाल्टी में वैक्सीन रखी गई थी।इस सम्बन्ध में मैंने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0 Response to "सोनभद्र- नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़, स्टील की बाल्टी में रखकर पिलाया जा रहा है पोलियो वैक्सीन,प्रभारी चिकित्साधिकारी ने कहा सब ठीक है"

Post a Comment