सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा - 29 मार्च को निकलने वाली महावीरी शोभा यात्रा व कार्यक्रम की रूपरेखा

अनपरा - 29 मार्च को निकलने वाली महावीरी शोभा यात्रा व कार्यक्रम की रूपरेखा

अनपरा/सोनभद्र- 29 मार्च को निकलने वाली महावीरी शोभा यात्रा में लगभग 35-40 स्वचालित झांकियां व 25-30 ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ पहाड़ी वाले श्री हनुमान मंदिर शक्तिपीठ अनपरा बाजार से ध्वज आगमन। श्री दुर्गा मंदिर सोनारी गली अनपरा बाजार से श्री महावीरी शोभा यात्रा मंगलवार प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होकर महावीर चौक,सिनेमा रोड,डीह बाबा परासी,तिरंगा झंडा तिराहा होते हुए महावीर चौक,अनपरा कॉलोनी,काशी मोड़,नेहरु चौक औड़ी मोड़,रेनूसागर मोड़,ककरी कॉलोनी,कोलगेट,रेनूसागर कॉलोनी,बिरला मार्केट,वेंकट मोड़ अनपरा होते हुए श्री राम मंदिर अनपरा गांव में ध्वज स्थापना तत्पश्चात श्री दुर्गा मंदिर अनपरा बाजार में चैत्र की द्वादशी रंगभरी होली मिलन समारोह के साथ समापन !

(कार्यक्रम की रूपरेखा)

1- श्री दुर्गा मंदिर सोनारी गली से श्री महावीरी शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे !

 2- श्री शिव मंदिर अनपरा कॉलोनी में जलपान की व्यवस्था दोपहर 1:00 बजे।

3- काशी मोड़ पर जलपान की व्यवस्था 2:00 बजे।

4- श्री महावीर चौक पर जलपान की व्यवस्था प्रातः 10:00 बजे श्री महावीर सेवा समिति !

5- औड़ी मोड़ नेहरू चौक पर जलपान की व्यवस्था 2:30 बजे !

6- मुख्य समिति द्वारा बीना रोड पर स्वल्पाहार की व्यवस्था 3:00 बजे आर ओ प्लांट के पास !

7- लैंको कॉलोनी गेट पर जलपान की व्यवस्था 4:00 बजे !

8- बीना रोड़ (रेनूसागर मोड़ के पास) पर जलपान की व्यवस्था 4:30 बजे। 

9- कोलगेट पर जलपान की व्यवस्था 5:30 बजे !

10- रेनू सागर शॉपिंग सेंटर में जलपान की व्यवस्था 6:00 बजे।

0 Response to "अनपरा - 29 मार्च को निकलने वाली महावीरी शोभा यात्रा व कार्यक्रम की रूपरेखा "

Post a Comment