सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- एक ही रात में दो घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना

सोनभद्र- एक ही रात में दो घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना

- एक ही रात में दो घर के दरवाजे का चोरों ने चटकाया कुंडी 

अनपरा/सोनभद्र -: अनपरा कोतवाली के रेनुसागर चौकी अंतर्गत शुक्रवार की देर रात दो अलग-अलग घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने बनाया अपना निशाना !

निवासी अनपरा पश्चिमी परासी डीह बाबा नई बस्ती गली नम्बर 5 में रहने वाले सौरभ राय पुत्र कविंद्र राय ने लिखित तहरीर में बताया की शुक्रवार की रात ताला बन्द पड़े घर के गेट में लगे कुंडी और ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देकर चलते बने शनिवार की सुबह कुंडी और लगे ताला टूटा हुआ देख आश्चर्य चकित होकर इसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा दी गई जिसकी सूचना मिलते ही पीड़ित द्वारा तत्काल डायल 112 एवं रेनुसागर पुलिस को फ़ोन के जरिए मामले की जानकारी दी गई !



मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं पीड़ित द्वारा घर के अंदर जाते ही बिखरा सामान देख आश्चर्य चकित रह गया। जिसके बाद घर में रखे कीमती सामानों की खोज बीन किया गया तो लगभग 11.5 लाख रुपये की ज्वेलरी सहित पचास हजार रुपये के चार सूटकेस, ट्राली बैग और इंजीनियरिंग डिग्री की मूल प्रति उक्त स्थान से गायब देखकर सन्न रह गया ! जिसके बाद पीड़ित ने सम्बंधित मामले में रेनुसागर पुलिस को लिखित तहरीर दिया। 

वही दूसरी चोरी की घटना अनिल कुमार सोनी पुत्र नंदलाल सोनी निवासी नूरिया मोहल्ला ने बताया की वार्ड नं-10 डीह बाबा पोखरा रोड पे हाल फिलहाल में बनाये गये नये मकान में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों द्वारा गेट का कुंडा और ताला तोड़ अंदर घुसकर कमरे मे सो रहे दो लोगो को बाहर से कुंडी लगाकर चोरों द्वारा अन्य कमरों में कीमती चीजों की खोज बीन करने के दौरान कीमती चीजे हाथ ना लगने पर सारा सामान बिखरा छोड़ फरार हो गये शनिवार की सुबह बंद कमरे में व्यक्ति द्वारा फोन के जरिए बंद दरवाजे को खोलने के लिये बुलाया गया ! इस दौरान अपने मकान पर पहुंचते ही गेट का टूटा कुंडी और ताला देख आश्चर्य चकित होकर कमरे में जाते ही बिखरा सामान देख तत्काल डायल 112 सहित रेनुसागर पुलिस को सूचना दी ! 

सम्बंधित मामले में रेनुसागर पुलिस को लिखित तहरीर दिया गया मिले तहरीर पर रेनुसागर चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुये मामले की जांच पड़ताल में जुट गये है।


0 Response to "सोनभद्र- एक ही रात में दो घर को चोरों ने बनाया अपना निशाना"

Post a Comment