सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-कलश यात्रा के साथ विराट रुद्रमहायज्ञ शुरू

सोनभद्र-कलश यात्रा के साथ विराट रुद्रमहायज्ञ शुरू

- शिव सरोवर से कलश में जल लेकर कलश यात्रा एवं शिवजी की भव्य झांकी निकली

- संतजनों के शंखनाद एवं जयकारे से समूचा नगर गुंजायमान रहा

- राबर्ट्सगंज के अम्बेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता  मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के अंबेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में बुधवार को कलश यात्रा के साथ विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। कलश यात्रा राबर्ट्सगंज नगर में शिव झांकी के साथ भ्रमण करते हुए पुनः वापस आकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया गया। उसके बाद विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। जहां पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने विशाल भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।

कार्यक्रम के आयोजक भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास महाराज ने बताया कि राबर्ट्सगंज के अम्बेडकर नगर स्थित कड़े शीतला माता मंदिर प्रांगण में  आचार्य हरेराम मिश्र एवं संतजनों व भक्तों की मौजूदगी में 108 कलश में शिव सरोवर से जल लेकर कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा राबर्ट्सगंज नगर का शिवजी की झांकी के साथ भ्रमण किया गया। इस दौरान संतजनों द्वारा शंखनाद एवं जयकारे से समूचा नगर गुंजायमान हो गया।


उन्होंने यह भी बताया कि  सायं 6 बजे से श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा  आचार्य दिल्ली से आए कृष्ण गोपाल जी, भदोही से संतराम रघुराई एवं सोनभद्र से चन्द्रबली जी महाराज द्वारा बारी-बारी से कथा सुनाई गई। जिसे श्रद्धालुओं ने श्रवण किया। उन्होंने यह भी बताया कि 4 फरवरी को काशी अन्नपूर्णा मंदिर वाराणसी के महंत परमपूज्य स्वामी शंकर पूरी जी महाराज व श्री राम जन्मभूमि शिलान्यास उत्तराधिकारी कमल नयन दास जी महाराज का आगमन होगा।प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

बाबा जंगली दास जी महाराज ने यह भी बताया कि वृहस्पतिवार को श्री शिव परिवार एवं हनुमान जी मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अग्नि मंथन सुबह 8:15 बजे होगा। अंतिम दिन 10 फरवरी को विराट महायज्ञ का समापन होगा। कार्यक्रम के संयोजक बृजलाल सरोज(बिरजू दास) हैं। वहीं यजमान के रूप में रेवती नाथ तिवारी, बच्चालाल, विजय, रंजीत,रामबाबू(अभिषेक), श्यामबाबू, संगम, राज शामिल हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  रंजीत लाल, कन्हैया, गुलाब दास, परमानन्द महाराज एवं अजय कुमार के साथ ही अम्बेडकर नगर राबर्ट्सगंज के  लोग तथा दान दाता एवं श्रद्धालु शामिल रहे।



0 Response to "सोनभद्र-कलश यात्रा के साथ विराट रुद्रमहायज्ञ शुरू"

Post a Comment