सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-आउटसोर्सिंग कम्पनी में हेल्पर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹85000 की ठगी का हुआ शिकार,लगाई गुहार

सोनभद्र-आउटसोर्सिंग कम्पनी में हेल्पर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹85000 की ठगी का हुआ शिकार,लगाई गुहार

-18000 कर चुका है वापस शेष ₹68000 के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित     


दुद्धी/सोनभद्र जनपद अंतर्गत सत्येंद्र यादव पुत्र चंद्रदेव निवासी ग्राम बागेसोती थाना कोन जनपद सोनभद्र को नौकरी दिलाने के नाम पर ₹85000 की ठगी का मामला उप जिला अधिकारी दुद्धी व तहसीलदार दुद्धी के समक्ष पहुंचा l पीड़ित ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया है कि काम की तलाश में अनपरा अपने रिश्तेदार अजय यादव के यहां गया था वहीं पर विकास कुमार दुबे पुत्र शैलेंद्र दुबे निवासी कहूआनाला औड़ी मोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र से मुलाकात हुई,शासन सत्ता में उची पहुंच बताकर बी पी आर आउटसोर्सिंग कंपनी में हेल्पर का नौकरी दिलाए जाने के नाम पर पचासी हजार रुपए अपने रिश्तेदार के सामने रुपए देने की बात शिकायतकर्ता ने किया है l 

एक डेढ़ वर्षो तक नौकरी नहीं मिलने पर अपना रूपये /पैसा मांगने पर ₹18000 उक्त व्यक्ति द्वारा प्रदान किया गया l शेष ₹68000 गत सितंबर 2021 तक देने के बाद लिखित ₹10 के स्टांप पर उक्त व्यक्ति द्वारा दिया गया ! तय समय पर शेष पैसे प्राप्त नहीं होने पर पीड़ित व्यक्ति के द्वारा पैसे की मांग करने पर आनाकानी की जा रही है जिससे ब्याज पर लिए पैसे को भुगतान करने में मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति आज उप जिला अधिकारी व तहसीलदार दुद्धी के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचा और अपने पैसे दिलाए जाने में इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाई है l

0 Response to "सोनभद्र-आउटसोर्सिंग कम्पनी में हेल्पर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹85000 की ठगी का हुआ शिकार,लगाई गुहार "

Post a Comment