सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- अपने पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए करें ये उपाय - डॉ प्रदीप

सोनभद्र- अपने पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए करें ये उपाय - डॉ प्रदीप

- सर्दी में अपने पशुओं का रखें खास ख्याल 

दुद्धी / सोनभद्र ।सर्दी के मौसम में जहां आम आदमी तरह तरह गर्म वस्त्र धारण कर ठण्ड से अपने आप को सुरक्षित करते हैं उसी तरह पशुओं का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि सर्दियों में पशुओं की परेशानी न हो।इस मौसम पशुओं को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

पशुओं को सर्दी बचाने के लिए दुद्धी के 

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि ठण्ड में पशुओं को बीमारियों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है खासतौर से दुधारू पशुओं को जल्द बीमारी जद में ले लेती हैं।ठण्ड से बचाने के पशुओ के बाड़े को अच्छी तरह ढकने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि सर्द हवाएं अंदर न जा सकें और पशुओं को जूट का बोरा पहना देना चाहिए।ठण्ड में भी रात्रि में मच्छरों का प्रकोप रहता है जिससे पशुओं को परेशानी होती हैं इसके लिए पशु पालकों को नीम की पत्ती या उपला जलाकर धुंआ करना चाहिए।इसके लिए सर्दी में पशुओ के चारे में गुड़ और कैल्शियम का डोज देना चाहिए जिससे कि दुधारू पशुओं का दूध कम न हो।उन्होंने बताया कि इस समय खासकर भैंस बच्चा देती हैं इसलिए भैंस को विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

जबकि दुधारू पशुओं को सम्भाल कर रखना सबसे बड़ी चुनौती होती हैं।इसके अलावा सुखी पशुओं का भी खास ख्याल रखना चाहिए क्योंकि प्रायः यह देखा जाता है कि पशु स्वामी सुखी पशुओं को कम ध्यान देते हैं जबकि दुधारू पशुओं का खास ख्याल रखते हैं।ठण्ड में पशु पालकों को जई, बरसीम आदि खिलाना चाहिए ताकि पशुओं की तापमान में ठण्ड से अनुकूल बना रह सके।उन्होंने कहा कि दुद्धी क्षेत्र के पशु पालक किसी भी समय पशुओं की समस्या को लेकर सम्पर्क कर सकते हैं।राजकीय पशु चिकित्सालय सदैव आपकी पशुओं की सेवा के लिए तत्पर है।

0 Response to "सोनभद्र- अपने पशुओं को ठण्ड से बचाने के लिए करें ये उपाय - डॉ प्रदीप "

Post a Comment