सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- चोरी की विद्युत तार,अल्मुनियम के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र- चोरी की विद्युत तार,अल्मुनियम के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीजपुर/सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 30.12.2021 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 130/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित थाना बीजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम ननियागढ के पास से 03 नफर अभियुक्तों क्रमशः 01- जवाहिर लाल पुत्र धनुकधारी निवासी ननियागढ, थाना बैढन, जनपद सिगंरौली (म0प्र0), 2- मंजय कुमार पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी गोभा टोला मुगनहवा, थाना बैढन, जनपद सिगंरौली (म0प्र0), 3- अमरेश कुमार पाल पुत्र रामसजीवन पाल निवासी डोड़हर थाना बीजपुर जनपद सोनभद्र को उनके कब्जे से चोरी किये गये दो सफेद बोरी में 06 बण्ड़ल विद्युत तार (अल्मुनियम) बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना बीजपुर पर उपरोक्त पंजीकृत मु0अ0सं0 की धारा 411, 427 भादवि का बढोत्तरी कर उपरोक्त अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

01- जवाहिर लाल पुत्र धनुकधारी निवासी ननियागढ, थाना बैढन, जनपद सिगंरौली (म0प्र) ।

02- मंजय कुमार पुत्र नागेन्द्र प्रसाद निवासी गोभा टोला मुगनहवा, थाना बैढन, जनपद सिगंरौली (म0प्र0) ।

03- अमरेश कुमार पाल पुत्र रामसजीवन पाल निवासी डोड़हर, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

*बरामदगी-*

01- 06 बण्ड़ल विद्युत तार (अल्मुनियम)

 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1- उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

2- का0 विवेक राय, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

3- का0 पुरुषोत्तम कुमार, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

4- का0 रमेश कुमार, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।.

5- का0 अभिषेक कुमार, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।.

6- का0चा0 सुधाकर यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

0 Response to "सोनभद्र- चोरी की विद्युत तार,अल्मुनियम के साथ तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार"

Post a Comment