सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
पत्रकारों पर हमला करने वाले  कोल माफियाओ के गुर्गों पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा

पत्रकारों पर हमला करने वाले कोल माफियाओ के गुर्गों पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा



 पत्रकारों पर हमला करने वाले  कोल माफियाओ के गुर्गों पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा 

सोनभद्र। सलईबनवाँ रेलवे-स्टेशन पर कोयले में चार कोल मिलावट का खेल उजागर होने पर समाचार संकलन करने गए चार पत्रकारों पर कोल माफियाओ के गुर्गों ने हमला बोल दिया था जिसमे जीआरपी पुलिस मिर्जापुर ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है l

 सत्यदेव पाण्डेय पुत्र स्व0 दया शंकर पाण्डेय निवासी-ग्राम चोपन थाना- चोपन जनपद सोनभद्र ने  जीआरपी मिर्जापुर मे शिकायत दर्ज़ कराया था कि   27 अगस्त की अपराह्न वह अपने साथी पत्रकारों के साथ राष्ट्रीय खबर बन चुकी करोड़ो की अवैध कोयले की काला बाजारी की खबर कवरेज करने सलाइबनवा रेलवे स्टेशन कोल साइडिंग जा रहे थे कि तभी रेलवे  स्टेशन के इर्द गिर्द घूम रहे कोल माफिया विकास चौबे द्वारा रखे गये दर्जनो की संख्या में कोल माफिया के गुर्गों ने उन सभी पत्रकारो को घेर लिया और गाली गलौज व मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी कहा कि भाग जाओ दुबारा आये तो जिन्दा नही बचोगे। इस दौरान उन लोगो द्वारा मोबाइल भी छीन कर कवरेज किये हुये घटना स्थल का वीडियो भी डिलेट कर दिया गया स्टेशन मास्टर और कुछ लोगो के बीच बचाव करने पर किसी तरह से उन लोगो को मोबाइल मिला और वहाँ से जान बचाते हुये किसी तरह से भागे l इस मामले में आरोपी मनोज यादव, शिवा यादव, भारत तिवारी सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ़ जीआर पी मिर्जापुर पुलिस ने मामला दर्ज़ किया है l

0 Response to "पत्रकारों पर हमला करने वाले कोल माफियाओ के गुर्गों पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज़ किया मुकदमा "

Post a Comment