सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
मिनिमम वेज के रिवीजन की मांग को लेकर डीएलसी ऑफिस पर घरना की चेतावनी

मिनिमम वेज के रिवीजन की मांग को लेकर डीएलसी ऑफिस पर घरना की चेतावनी

 मिनिमम वेज के रिवीजन की मांग को लेकर डीएलसी ऑफिस पर घरना की चेतावनी 


ठेका मजदूर यूनियन की बैठक में हुआ फैसला


अनपरा, सोनभद्र उत्तर प्रदेश में पांच वर्षों से लंबित ठेका मजदूरों के न्यूनतम वेतन के पुनरीक्षण, असंगठित मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने, ठेका प्रथा को खत्म करके मजदूरों को नियमित करने, बकाया मजदूरी का भुगतान करने, मनरेगा को मजबूत करने और रोजगार गारंटी कानून बनाने की मांगों को लेकर केंद्रीय श्रम संगठनों के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत 9 अगस्त क्रांति दिवस पर उप श्रम आयुक्त कार्यालय पिपरी में धरना देकर मांग पत्र दिया जाएगा. यह फैसला ठेका मजदूर यूनियन की ऑनलाइन हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष कृपाशंकर पनिका और संचालन मंत्री तेजधारी गुप्ता ने किया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि भीषण महंगाई और बेरोजगारी की स्थिति में ठेका मजदूरों और असंगठित मजदूरों को अपने परिवार का जीवन चलाना बेहद कठिन हो गया है. संविधान प्रदत गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार से उनको वंचित किया जा रहा है.  जो श्रम कानूनों में अधिकार मिले थे वह भी धीरे-धीरे खत्म किए जा रहे हैं. अनपरा जैसी परियोजनाओं में तो हालत यह है कि काम करा कर भी महीनों मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है. महिला मजदूरों को मनरेगा से भी कम महज ₹200 प्रतिदिन पर काम कराया जा रहा है. उद्योगों में मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं जिसे एनटीपीसी से लेकर तमाम परियोजनाओं में हो रही दुर्घटनाओं में मजदूरों की मौतें और वे घायल हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में ठेका मजदूरों के सवालों पर आंदोलन किया जाएगा. बैठक में उपाध्यक्ष तीरथ राज यादव, संयुक्त मंत्री मोहन प्रसाद, सभासद रेणुकूट नौशाद मियां, पिपरी के पूर्व सभासद मारी, नीरज सिंह , मसीदउल्लाह अंसारी, रामेश्वर गुप्ता, पवन गुप्ता, गोविंद प्रजापति, विनोद यादव, अवधेश पासवान, अंत लाल खरवार, इंद्रदेव खरवार आदि लोग शामिल रहे.



0 Response to "मिनिमम वेज के रिवीजन की मांग को लेकर डीएलसी ऑफिस पर घरना की चेतावनी "

Post a Comment