सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
हाथीनाला व चोपन पुलिस ने अन्तर्राज्यीय  पांच पशु तस्करो को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार

हाथीनाला व चोपन पुलिस ने अन्तर्राज्यीय पांच पशु तस्करो को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार





 हाथीनाला व चोपन पुलिस ने अन्तर्राज्यीय  पांच पशु तस्करो को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार 


सोनभद्र पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी ओबरा महोदय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों तथा गोतस्करी/गोवध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथीनाला एवं चोपन पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से गुरुवार को  रानीताली नाला हाथीनाला के पास से 05 नफर अभियुक्त को वध हेतु तस्करी कर ले जाये जा रहे 38 राशी बैल के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाथीनाला पर मु0अ0सं0– 41/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । मौके से अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर अभियुक्त गण रामकिशुन चौधरी उर्फ गुड्डू व ओमप्रकाश गोड फरार हो गये । प्रकरण में विधिक कार्यवाही किया जा रही है । 




*अभियोग का विवरणः-*

1. मु0अ0सं0– 41/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना हाथीनाला सोनभद्र ।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण –*

1.विजय गोड़ पुत्र नन्द किशोर गोड़, निवासी औराडंडी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 33 वर्ष ।

2.ओमप्रकाश गोड़ पुत्र त्रिवेणी गोड़, निवासी कोटा, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 32 वर्ष ।

3.सुद्धू गोड़ पुत्र बन्धन गोड़, निवासी औराडंडी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 45 वर्ष ।

4.असरफी प्रसाद पासवान पुत्र जद्दू राम पासवान, निवासी धरती डोलवा, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 50 वर्ष ।

5.शेर सिंह गोड़ पुत्र रामसुन्दर गोड़, निवासी मनबसा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।


*वांछित अभियुक्त गणः-* 

1.रामकिशुन चौधरी उर्फ गुड्डू पुत्र रघुनन्दन चौधरी, निवासी बामा, थाना नगर उटारी, जिला गढ़वा झारखण्ड उम्र करीब 40 वर्ष ।

2. विरेन्द्र पासवान पुत्र अज्ञात, निवासी ग्राम धरतीडोलवा, थाना विण्डमगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 45 वर्ष ।

3.मोतीचन्द्र पासवान पुत्र स्व0 देसई, निवासी सलईयाडीह, थाना विण्डमगंज, जनपद सोनभद्र ।

4. हैसियत अंसारी पुत्र स्व0 जमालुद्दीन अंसारी, निवासी ग्राम बरडिहा, थाना नगर उटारी, जनपद गढ़वा झारखण्ड ।

5. सदीक अंसारी पुत्र झूरी अंसारी, निवासी ग्राम छतरपुर, थाना गढ़वा, जिला गढ़वा झारखण्ड ।

6. इत्मियाज अंसारी पुत्र सदीक अंसारी, निवासी ग्राम छतरपुर, थाना गढ़वा, जिला गढ़वा झारखण्ड  ।

7. विसम्भर पटेल व पुत्र इन्द्रमन पटेल, निवासी ग्राम पकड़ेवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।

8.अछन्दर पटेल पुत्रइन्द्रमन पटेल, निवासी ग्राम पकड़ेवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।


*बरामदगी का विवरण-*  

1. 38 राशि बैल ।

2. 03 अदद मोबाइल फोन ।

3. नगद 545/- रुपये ।


*गिरफ्तार करने वाली टीम –*

1. विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

2.उ0नि0 चन्द्रभान सिंह थानाध्यक्ष हाथीनाल, जनपद सोनभद्र ।

3.उ0नि0 रामबचन यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र । 

4. उ0नि0 उदयनारायन यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।

5. हे0का0 विनोद यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।

6.हे0का0 तेरसू यादव, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र ।

7. हे0का0 रूद्रकांत यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

8.हे0का0 हवलदार यादव, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

0 Response to "हाथीनाला व चोपन पुलिस ने अन्तर्राज्यीय पांच पशु तस्करो को किया गिरफ्तार, मौके से दो फरार "

Post a Comment