सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को  मुवावजा और  नौकरी की मांग

खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को मुवावजा और नौकरी की मांग


 खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को  मुवावजा और  नौकरी की मांग


सोनभद्र। वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग स्थित घसिया बस्ती के पास एक सप्ताह पूर्व खनिज विभाग की बोलेरो के धक्के से  महिला की मौत के मामले मे जनपद मे जमकर बवाल मचा हुआ है। दुर्घटना के पांच दिन बाद काफी दबाव के बाद पुलिस ने खनिज विभाग के इंस्पेक्टर पर एफआईआर तो दर्ज कर लिया पर आरोपी इंस्पेक्टर को बचाने का आरोप लगाते हुए सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ रविवार को चुर्क मोड़ के पास धरना देते हुए पीड़ित परिवार को  मुवावजा और  नौकरी देने की मांग की l                                    जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव व मोटर युनियन अध्यक्ष कमल सिंह के नेतृत्व में  धरना प्रदर्शन किया गया तथा खनन विभाग होश मे आओ, ट्रक मालिकों का शोषण बंद करो, पीड़ित परिवार को न्याय दो का जमकर नारेबाजी करते हुए अनिल यादव ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र को निलंबित करने की मांग की। बताते चलें कि 12 दिसंबर की 35 वर्षीय आरती अपनी सास पुष्पलता के साथ टहलने निकली थीl इसी दौरान एक़ बोलेरो ने आरती देवी को धक्का मार दिया जिससे आरती की मौके पर ही मौत हो गईl प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह गाड़ी खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र चला रहे थे l घटना के पांच दिन बाद काफी दबाव पड़ने पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद्र के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया हैं। लेकिन अबतक ना ही गाड़ी जब्त हुई ना ही गिरफ्तारी हुई है।जिसको लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है l धरना प्रदर्शन के दौरान भारी गहमा गहमी रही l मौके पर पहुंचे l उपजिलाधिकारी मुख्यालय श्याम सिंह को प्रदर्शनकरियो ने ज्ञापन सौपाl एसडीएम ने कहा कि उच्चाधिकारियो को मामले से अवगत कराया जायेगा lइस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे l

0 Response to "खनिज इंस्पेक्टर ईश्वर चंद के खिलाफ सपा का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को मुवावजा और नौकरी की मांग"

Post a Comment