सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां सामने आने के बाद भी नहीं हो रहा कोई ठोस कार्रवाई

सोनभद्र- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां सामने आने के बाद भी नहीं हो रहा कोई ठोस कार्रवाई

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नदारत, एक्सीडेंट में घायल हुए मरीजों को किया गया ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर

- योगी सरकार को आईना दिखा रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र।

मधुपुर- सोनभद्र : पूरा मामला जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा मधुपुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियों पर अंकुश लगाने में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। जी हां ये बात तब कहना वाजिब हो गया है जब कई लापरवाहियों के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिम्मेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। पूरी घटना 01 दिसम्बर 2022 की सायं लगभग 5:30 बजे की है जब हनुमानदास पुत्र राममूरत उम्र 65 वर्ष, जशवन्त पुत्र हनुमानदास उम्र 26 वर्ष निवासी लोरिका कलवारी मड़िहान मिर्जापुर का एक्सिडेंट जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मझुई चट्टी पर गाड़ी नंबर UP 70 BM 7077 से एक्सिडेंट हो गया जिसमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की हालत गंभीर हो गई वहीं पीड़ितों की मानें तो उस गाड़ी को सागर यादव नाम का व्यक्ति चला रहा था। घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर में लाया गया। लेकिन विडंबना की बात यह रही कि अस्पताल में कोई डाक्टर ही नहीं था।

इस मुद्दे पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र से जानकारी ली गई तो वे भी खुलकर कुछ बता नहीं पाए यहां तक कि वे पत्रकारों की बातों पर यकीन नहीं किए तब पुष्टि के लिए वे एंबुलेंस चालक से बात किए। इसके बाद घायलों को ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए ले जाया गया। लेकिन इस घटनाक्रम के बाद सोनभद्र के स्वास्थ्य विभाग पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो गया कि आखिर लगातार इतनी बड़ी लापरवाही होते रहने के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र के द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ? आखिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र किसको बचाने की कोशिश कर रहे हैं ? क्या इसी तरह योगी सरकार के सपने साकार होंगे ? मरीजों का इलाज कैसे होगा?

0 Response to "सोनभद्र- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाहियां सामने आने के बाद भी नहीं हो रहा कोई ठोस कार्रवाई"

Post a Comment