सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 दुर्भाग्यपूर्ण: ऊर्जा प्रबंधन के मानसिक उत्पीड़न के कारण अभियंता की गई जान

दुर्भाग्यपूर्ण: ऊर्जा प्रबंधन के मानसिक उत्पीड़न के कारण अभियंता की गई जान


 दुर्भाग्यपूर्ण: ऊर्जा प्रबंधन के मानसिक उत्पीड़न के कारण अभियंता की गई जान

 अनपरा सोनभद्र। ऊर्जा विभाग के शीर्ष प्रबंधन द्वारा शुक्रवार की रात वीसी के दौरान दबाव डालने के चलते मिर्जापुर के मुख्य अभियंता इंजीनियर राजा बाबू कटियार को रात में तीव्र हृदयाघात हुआ और उनकी जान चली गई। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन द्वारा स्वेच्छाचारी और मनमानेपन के रवैय्ये से उत्पन्न भय के वातावरण ने अपने एक साथी की बलि ले ली है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, अनपरा शाखा ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन और चेयरमैन के स्वेच्छाचारी दमनात्मक और भय उत्पन्न करने वाले रवैया की तीव्र भर्त्सना करती है । घटना के विरोध मे शनिवार संयुक्त संघर्ष समिति अनपरा शाखा द्वारा शोक सभा बुलाई गई एवं सभा में इं राजा बाबू कटियार के असामयिक निधन पर शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी और शीर्ष प्रबंधन की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।इं अदालत वर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन के दमनकारी और उत्पीड़नात्मक रवैये के कारण आज हम सब को अपने प्रिय वरिष्ठ सहयोगी इं आर बी कटियार को खोना पड़ा है जिसकी संयुक्त संघर्ष समिति अनपरा शाखा घोर निंदा करती है साथ ही इस अत्यंत दुख की घड़ी में हम सबकी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है। प्रबंधन को उसके इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे किसी भी उत्पीड़नात्मक कारण से किसी भी अभियंता अथवा कर्मचारी की जान न जाये। इस दौरान इं उमेश पांडेय, इं अभिषेक बरनवाल, इं सचिन राज यादव, इं सत्यम यादव, विशम्भर सिंह, विवेक सिंह, कालिका प्रसाद, श्रीकांत, विवेक सिंह, राजकुमार सिंह, अभिषेक सिंह, राजीव यादव समेत सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने निंदा प्रस्ताव को पारित किया।संघर्ष समिति, अनपरा शाखा, अपने सहयोगी इं राजा बाबू कटियार को  श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें और हम सबको और परिवार को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे। ॐ शांति शांति शांति ।



0 Response to " दुर्भाग्यपूर्ण: ऊर्जा प्रबंधन के मानसिक उत्पीड़न के कारण अभियंता की गई जान"

Post a Comment