सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
निजी हाथों में ओइंका को सौंपने की कवायद का विरोध

निजी हाथों में ओइंका को सौंपने की कवायद का विरोध

 निजी हाथों में ओइंका को सौंपने की कवायद का विरोध

गांधी प्रतिमा के सामने छात्रों का सत्याग्रह 

ओबरा (सोनभद्र): निजी हाथों में ओबरा इंटर कालेज को सौंपने की कवायद को ओबरा इंटर कालेज बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के सम्मुख गांधी गिरी कर विरोध जताया। समिति के संयोजक आंनद कुमार ने कहा कि हम सभी सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर कालेज को निजी हाथों में नहीं जाने देंगे। सोनभद्र में वैसे भी राजकीय इंटर कालेजों की संख्या न्यून है। ओबरा, डाला, चोपन आदि में कहीं भी राजकीय इंटर कालेज नहीं हैं। सात दर्जन से अधिक गांवों की तीन लाख आबादी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। 24 सितम्बर को उत्पादन निगम के निर्णय से ओबरा, हरदुआगंज, पनकी, पारीक्षा, अनपरा के उत्पादन निगम के विद्यालय को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय उचित नहीं है। छात्र कालेज को बचाने के लिए आंदोलन चलाने के लिए मजबूर है। सत्याग्रह में इरफान अंसारी, विशेष गौड़, सलमान खान, रोहित गौड़, सुजीत कुमार चौबे शामिल हुए।


0 Response to "निजी हाथों में ओइंका को सौंपने की कवायद का विरोध"

Post a Comment