सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
 वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए दो दर्जन मकानों पर चला बुलडोज़र

वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए दो दर्जन मकानों पर चला बुलडोज़र

 वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए दो दर्जन मकानों पर चला बुलडोज़र


म्योरपुर सोनभद्र। दुद्धी एसडीएम व वनप्रभागीय अधिकारी रेनुकूट की अगुवाई में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने परनी गांव से सटे वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए लगभग दो दर्जन मकानों पर बुलडोज़र चलवाकर जमींदोज कर दिया।इस कार्यवाही से वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालो में हड़कम्प की स्थिति देखी गयी।जानकारी के अनुसार सोमवार को एसडीएम दुद्धी शैलेन्द्र कुमार मिश्र व वन प्रभागीय अधिकारी मनमोहन मिश्र की अगुवाई में वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने परनी से सटे वन भूमि से अतिक्रमण हटवाने पंहुची।भारी संख्या में पुलिस बल देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया।कोई भी अतिक्रमणकारी विरोध करने का साहस नही जुटा सका।एसडीएम श्री मिश्रा का आदेश मिलते ही वन भूमि में बने कच्चे मकानों पर बुलडोज़र चलने लगा।चंद घण्टो में ही लगभग दो दर्जन मकान धराशायी कर दिए गए।वन भूमि पर कब्जा कर बोई गई खेती भी जेसीबी से तहस नहस कर दिया गया।जिनके मकान धराशायी किये गए उनका कहना था कि वे 25 वर्षो से उक्त वन भूमि पर जोतकोड करते आ रहे है और वन समिति में उनके द्वारा दावा भी प्रस्तुत किया है।इस दौरान एसडीओ पिपरी उषा देवी,रेंजर म्योरपुर शहजादा इस्माईलुद्दीन ,थाना प्रभारी म्योरपुर दीपेंद्र सिंह सहित चार थानों की पुलिस व चार रेंज के वनकर्मी व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

0 Response to " वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गए दो दर्जन मकानों पर चला बुलडोज़र"

Post a Comment