सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- अवैध स्टैंड हो रहे संचालित,अधिकारी लापरवाह

सोनभद्र- अवैध स्टैंड हो रहे संचालित,अधिकारी लापरवाह

(सुभाष पांडेय) 

सोनभद्र - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अवैध वाहन स्टैंड और अवैध पार्किंग संचालकों पर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के हर जिले में अवैध पार्किंग को लेकर अभियान चलाकर चिन्हित संचालकों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश का सोनभद्र में कोई भी असर नहीं दिख रहा है अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह दिख रहे हैं जिसका आलम यह है कि जिले के धर्मशाला चौराहा, बढ़ौली चौराहा,रेलवे फाटक ,घोरावल रोड पर अवैध स्टैंड आज भी संचालित हो रहे हैं इन अवैध स्टैंड पर बड़े सवेरे से बस और आटो खड़ी होनी शुरू हो जाती हैं और देर रात तक सवारी भरती हैं जिससे नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है इस जाम की वजह से आए दिन नगर में छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी होती हैं ! 
बीते दिनों पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक किया था और 48 घंटे के अंदर प्रदेश भर से सभी अवैध पार्किंग स्टैंड को हटाने का निर्देश दिया साथ ही अवैध पार्किंग स्टैंड नहीं हटाने वाले संचालक पर गैंगस्टर लगाने और उनकी संपत्ति जप्त करने का भी अफसरों को निर्देश दिया था लेकिन सोनभद्र में अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं आपके टीवी स्क्रीन पर दिख रही यह तस्वीर यूपी के सोनभद्र जिले की है जहा जिले के रॉबर्ट्सगंज नगर में बढ़ौली चौराहा , रेलवे फाटक, धर्मशाला चौराहा, घोरावल रोड पर पहले की तरह आज भी अवैध स्टैंड संचालित हो रहे हैं , इन अवैध स्टैंड संचालक माफियाओं की पकड़ इतनी है कि जिला प्रशासन इन पर कार्रवाई करने में कतराता है , अवैध स्टैंड के कारण नगर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है इसी जाम से पुलिस के साथ-साथ जिले के अन्य अफसरों का भी कोर्ट ,कचहरी , कलेक्ट्रेट के साथ जिले के अन्य क्षेत्रों में आना जाना होता है लेकिन अफसरों की मजाल नहीं कि अवैध स्टैंड को हटा सकें ! 
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को सख्त लफ्जों में चेताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अवैध स्टैंड पर खड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है जिससे हर वर्ष हजारों लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है जिससे इन अवैध स्टैंड को हटाना अति आवश्यक है उसके बाद भी सोनभद्र में अधिकारियों ने संचालित हो रहे अवैध स्टैंडो के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जिस का आलम यह रहा कि आज भी बेखौफ तरीके से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं ! 
बरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समाचार के बाद सोनभद्र जिले के अफसरों और अवैध स्टैंड संचालकों पर कोई ठोस कार्यवाही करते हैं या फिर मामले को नजरअंदाज कर छोड़ देते हैं !

0 Response to "सोनभद्र- अवैध स्टैंड हो रहे संचालित,अधिकारी लापरवाह"

Post a Comment