सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अपडेट"सोनभद्र-एडीजी वाराणसी और डीआईजी मिर्जापुर के आदेश के बाद भी बंद नहीं हुआ अवैध स्टैंड

अपडेट"सोनभद्र-एडीजी वाराणसी और डीआईजी मिर्जापुर के आदेश के बाद भी बंद नहीं हुआ अवैध स्टैंड

(सुभाष पांडेय) 

अपडेट"सोनभद्र - जिले में चल रहे अवैध वाहन स्टैंड और अवैध पार्किंग संचालकों पर अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है आपको बता दें कि कार्रवाई के लिए एडीजी जोन वाराणसी और डीआईजी मिर्जापुर ने ट्विटर के माध्यम से सोनभद्र पुलिस को जिले में संचालित अवैध स्टैंड को बंद कराने के लिए सख्त निर्देश दिए थे लेकिन एडीजी वाराणसी और डीआईजी मिर्जापुर के आदेश के बाद भी सोनभद्र पुलिस अब तक अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की 

जिसका आलम यह रहा कि आज सोमवार को भी जिले के बढ़ौली चौराहा ,धर्मशाला चौराहा ,चंडी तिराहा, घोरावल रोड और रेलवे फाटक पर अवैध तरीके से स्टैंड संचालित हो रहे है , इस बात से तो साफ समझा जा सकता है कि अगर उच्च अधिकारी जिले स्तर के अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दे रहे हैं उसके बाद भी अगर अवैध स्टैंड बंद नहीं हो रहा है तो कहीं न कहीं इसमें बड़े माफिया गैंग सक्रिय हैं !

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध स्टैंड संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे उसके बाद भी जब सोनभद्र के अफसर अवैध स्टैंड के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की तो एडीजी वाराणसी और डीआईजी मिर्जापुर का आदेश इनके सामने क्या मायने रखता है !

0 Response to "अपडेट"सोनभद्र-एडीजी वाराणसी और डीआईजी मिर्जापुर के आदेश के बाद भी बंद नहीं हुआ अवैध स्टैंड "

Post a Comment