सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- बेटी ने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में रचा इतिहास

सोनभद्र- बेटी ने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में रचा इतिहास

कोन/सोनभद्र/नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस एग्जाम (NEET) परीक्षा के रिजल्ट में कोन की बेटी सृष्टी जायसवाल ने पहले ही प्रयास में सफलता अर्जित कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया।बता दें कि देश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस व अन्य चिकित्सीय पाठ्यक्रमों में दाखिला इसी नीट(NEET) के रिजल्ट के आधार पर होता है।

सृष्टी जायसवाल ने नीट प्रतियोगी परीक्षा में सृष्टी जायसवाल 626नम्बर के साथ आल इंडिया में 10392 रैंक और जनरल कटैगरी में 4849  रैंक हासिल किया है। सृष्टी जायसवाल कोन की रहने वाली है।उनकी पिता का नाम दिलीप जायसवाल जो कोन के बड़े ब्यवसायी है उनकी माता अनीता जायसवाल जो कुशल गृहणी है।सृष्टी जायसवाल का शिक्षा दीक्षा बीजपुर  रिहन्दनगर के सेन्ट जोसफ स्कूल से की है। सृष्टी जायसवाल ने हाईस्कूल 2019 में 93.6% व इंटरमीडिएट 2021 में 95.8% प्राप्त किया था एक वर्ष ऑनलाइन कोचिंग व कड़ी मेहनत करते हुए यह सफलता हासिल किया है।सृष्टी जायसवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया। सृष्टी जायसवाल की इस उपलब्धि पर गाँव के सम्प्रभात व्यक्ति व शुभचिंतकों सहित सृष्टी जायसवाल को ढेरों बधाइयां और मिठाई खिला कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सृष्टी जायसवाल के घर शुभचिन्तकों मित्रों का बधाइ देने वालों का तांता लगा रहा।

0 Response to "सोनभद्र- बेटी ने प्रथम प्रयास में नीट परीक्षा में रचा इतिहास"

Post a Comment