सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
लाखों रुपए कीमत के एल्यूमीनियम तार एवं दस लाख रुपए बरामद,एक गिरफ्तार

लाखों रुपए कीमत के एल्यूमीनियम तार एवं दस लाख रुपए बरामद,एक गिरफ्तार

सिंगरौली। स्थानीय पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब पचहत्तर लाख रुपए के एलमुनियम तार लेकर गायब हुए चालक को वाहन सहित बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है वहीं शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को फरियादी दीपक तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी ग्राम बासुरी थाना अमिलिया जिला सीधी हाल पता बजरंगी ट्रांसपोर्ट बरगवां ने उपस्थित होकर सूचना दी कि ट्रक क्रमांक up61 एटी 3159 के चालक दुर्गा शंकर यादव ने 20 अगस्त 22 को हिंडालको कंपनी बरगवां से 28.301 टन कीमती करीब ₹75 लाख का एल्यूमीनियम लोडकर  21 अगस्त 2022 को अहमदाबाद के लिए निकला था जिसे 27 अगस्त को माल लेकर अहमदाबाद पहुंचना था जो नहीं पहुंचा तब ट्रांसपोर्टर द्वारा चालक से संपर्क करने एवं पतारसी करने पर चालक का मोबाइल नंबर 22 अगस्त 22 से ही बंद होना तथा उक्त ट्रक का कोई पता ना चलने की सूचना पर थाना बरगवां में मामला पंजीबद्ध किया।मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा को दी गई जिनके निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवां आर पी सिंह द्वारा विवेचना में लिया गया। विवेचना में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त ट्रक चालक के साथ चंदौली का रहने वाला एक दलाल जो हिंडालको कंपनी के गेट नंबर 1 के पास अस्थाई रूप से रहता था को देखा गया था जिसके आधार पर दलाल से मिलने जुलने वालों की जानकारी ली गई तो उसकी दोस्ती खनहना बैरियर के पास कबाड़ का धंधा करने वाले व्यक्ति जितेंद्र मौर्या से होना पाया गया। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जितेंद्र मौर्या के माध्यम से एल्युमुनियम तार कानपुर की ओर बिक्री हेतु भेजा गया है।वाहन के नंबर के आधार पर पतारसी करने पर पाया गया कि वाहन स्वामी गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी है। उक्त ट्रक सिंगरौली की तरफ घटना दिनांक को नहीं जाना बताया गया।उक्त वाहन के दस्तावेज जो पुलिस एफ आई आर के दौरान उपलब्ध कराए गए आरटीओ गाज़ीपुर से तस्दीक कराने पर प्रथम दृष्टया फर्जी पाए गए। उक्त अनुसार यह बात सामने आई कि फर्जी चालक दुर्गा शंकर यादव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर वाहन में  एल्यूमीनियम लोड करा कर अमानत में खयानत किया है। विवेचना के अग्रिम कड़ी में जितेंद्र मौर्य पिता फूलचंद मौर्या हाल पता खनहना थाना मोरवा जिला सिंगरौली को दस्तयाब कर पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त वाहन से 28 टन एल्युमीनियम तार उसके पास बरगवा के दलाल द्वारा लाया गया था जिसे मौर्या द्वारा दलाल को तीन लाख देकर माल को कानपुर बिक्री हेतु भिजवा दिया गया था तथा शेष पैसे कानपुर की पार्टी से लिया जाना बताया। मौर्या की निशानदेही पर मौर्या के खनहाना की दुकान से 4 टन एवं शेष माल कानपुर से इस तरह से करीब 17.05 टन एल्युमीनियम तार कीमत ₹48 लाख तथा दस लाख रुपए नगद कानपुर की पार्टी द्वारा आरोपी को दलाल को देने के लिए दिया गया था बरामद किया गया है।शेष माल कानपुर की पार्टी द्वारा खुर्द बुर्द कर दिया गया है जिसके बरामदी का प्रयास जारी हैं।घटना के मास्टरमाइंड हिंडालको गेट नंबर 1 के आस पास रहने वाले दलाल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है साथ ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

0 Response to "लाखों रुपए कीमत के एल्यूमीनियम तार एवं दस लाख रुपए बरामद,एक गिरफ्तार"

Post a Comment