सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-आकाशीय बिजली से बचने के लिए पत्रकारों की मांग क्षेत्रों में लगाए जाएं तड़ित चालक यंत्र

सोनभद्र-आकाशीय बिजली से बचने के लिए पत्रकारों की मांग क्षेत्रों में लगाए जाएं तड़ित चालक यंत्र

- पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सोपा।

- बिजली गिरने से प्रतिवर्ष बहुसंख्यक होती है मौतें।

चोपन/ सोनभद्र  बरसात के मौसम में आकाशी बिजली से काफी प्रभावित रहता है। जिससे हर वर्ष आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बहुसंख्यक ग्रामीणों की मौतें हो जाती हैं। जनपद के दुरूह क्षेत्रों में बारिस का मौसम दहशत भरा रहता है। परंतु अभी तक इस ओर शासन द्वारा कोई ठोस और कारगर कदम नहीं उठाया गया। जिस वजह से आकाशीय बिजली से हर वर्ष ग्रामीणों की मौतों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। वही कभी कभी बेजुबान जानवर भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। भौगोलिक दृष्टि से यह क्षेत्र खनिज संपदा व दूध दार वृक्षों से युक्त है। जिस वजह से भी यहां आकाशीय बिजली अन्य जगहों की अपेक्षा ज्यादा गिरती है। उक्त समस्या के समाधान हेतु चोपन के स्थानीय पत्रकारों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौपा। 

दिए गए पत्र में पत्रकारों ने कहा है कि प्रदेश का अंतिम जिला सोनभद्र के अधिकांश भाग में आदिवासी, वनवासी, दलित एवं गरीब लोग निवास करते हैं। ऐसे में बरसात के समय में यहां आकाशीय बिजली की वजह से असमय लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। प्रतिवर्ष की बात करें तो कई दर्जन लोगों की मौत आकाशीय बिजली से होती हैं। मनुष्य के अलावा पशु-पक्षी समेत पेड़ पौधों और घरों को भी काफी क्षति होती है। ऐसे में जनपद के समस्त ब्लाकों के इलाको में बरसात के समय में होने वाली इस तरह की घटना से बचने के लिए तड़ित चालक यंत्र लगाया जाए, जिससे होने वाली क्षति से लोगों को बचाया जा सकता है।आगे कहा है कि आकाशीय बिजली से मौत के बाद मृतक के आश्रितों को एक बड़ी रकम भी सरकार द्वारा दी जाती है। ऐसे में तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने से लोगों का जीवन बचेगा। इस मौके पर मनोज चौबे, अमित सिंह,कृपाशंकर पाण्डेय, संतोष मिश्रा, सददाम कुरैशी, विनीत शर्मा, सत्यदेव पाण्डेय, अमलेश सोनकर, राहुल शर्मा, अजय सिंह, कामेश्वर विश्वकर्मा, सुरेश यादव,मनोज पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय,प्रमोद कुमार, विजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "सोनभद्र-आकाशीय बिजली से बचने के लिए पत्रकारों की मांग क्षेत्रों में लगाए जाएं तड़ित चालक यंत्र "

Post a Comment