सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- निमोनिया से अबोध बालक की मौत,झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराना पड़ा महंगा

सोनभद्र- निमोनिया से अबोध बालक की मौत,झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराना पड़ा महंगा

दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय सीएचसी में मंगलवार की दोपहर निमोनिया से एक अबोध बालक की मौत हो गई। दुद्धी क्षेत्र के ग्राम पिपराडीह निवासी अयोध्या गोंड की पत्नी को दो माह पूर्व लड़का पैदा हुआ था। विगत एक सप्ताह पूर्व उसे सर्दी खांसी हुआ था। परिजन गांव में ही एक झोला छाप चिकित्सक से इलाज करा रहे थे। बीमारी कंट्रोल होने की जगह निमोनिया का रूप लेती चली गई। मंगलवार को बच्चा ठीक ढंग से सांस भी नही ले पा रहा था। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाकर बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीन को दिखाए। बच्चे की हालत सही न देखकर चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। एम्बुलेंस को फ़ोन करने व ले जाने के इंतजाम के दौरान बालक की मौत हो गई। अबोध बालक के मरते ही उसकी मां सहित परिजन सीएचसी में ही दहाड़ें मारकर रोने लगे। डॉ प्रवीण ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे अस्पताल लाया गया था। आँखें पलट चुकी थी और सांस उल्टी चल रही थी। बच्चे की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया था।

0 Response to "सोनभद्र- निमोनिया से अबोध बालक की मौत,झोला छाप चिकित्सक से इलाज कराना पड़ा महंगा "

Post a Comment