सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- 4,20 लाख रुपए का घोटाला,जिम्मेदारों को पता भी नहीं चला

सोनभद्र- 4,20 लाख रुपए का घोटाला,जिम्मेदारों को पता भी नहीं चला

(सुभाष पांडेय संवाददाता) 

सोनभद्र - यूपी के सोनभद्र मे घोरावल ब्लाक में इन दिनों विकास के नाम पर खूब लूटपाट मची हुई है ताजा मामला महुआव पांडेय ग्राम पंचायत का है जहां एक ही कार्य को पूर्ण दिखाकर तीन बार भुगतान करा लिया गया मामला प्रकाश में आने के बाद जिले से लेकर ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है ! 

                फोटो-मिट्टी और घास फूस से पटी नाली 

जानकारी के अनुसार महुआव पांडेय ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष 19 - 20  में पूर्व प्रधान ने मेन रोड से अतरौली बॉर्डर तक एक नाली का निर्माण कराया था इसकी लागत 1,40 लाख रुपए थी मौजूदा ग्राम प्रधान ललिता देवी ने उसी नाली पर वित्तीय वर्ष 21-22 में दो बार भुगतान करा लिया पहला भुगतान मेन रोड की जगह नहर से अतरौली बॉर्डर तक नाली का लोकेशन दिखा कर कराया है जबकि दूसरी बार भुगतान उसी लोकेशन पर पूर्व प्रधान के आईडी पर मस्टरोल जारी कराया गया है इस प्रकार 2 साल में एक ही नाली का सिर्फ चौहद्दी बदलकर 1,4 लाख रुपए की जगह 4, 20 लाख रुपए का भुगतान करा लिया और जिम्मेदारों को पता भी नहीं चला यह स्थिति तब है जब किसी भी निर्माण कार्य का बकायदा फोटो लगाने के बाद भुगतान का नियम है !

इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सरकारी धन गबन के मामले में कार्रवाई की जाएगी ! 

              फोटो -जानकारी देते डीएम चंद्र विजय सिंह

बरहाल भ्रष्टाचार का मामला आने के बाद जिलाधिकारी ने भले ही जांच कराकर कार्रवाई का आदेश दिया हो लेकिन इसके पहले भी घोरावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय गुरेठ में बच्चों को नमक रोटी परोसने के मामले में डीपीआरओ ने जांच कराकर ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन कार्यवाही नहीं हुई !

0 Response to "सोनभद्र- 4,20 लाख रुपए का घोटाला,जिम्मेदारों को पता भी नहीं चला "

Post a Comment