सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
अनपरा- हर घर तिरंगा लगाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल किया जागरूक

अनपरा- हर घर तिरंगा लगाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल किया जागरूक

अनपरा/सोनभद्र-आजादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव पर पूरे देश मे 13 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हर घर तिरँगा अभियान के तहत लोगों मे जागरुकता लाने को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान विश्राम प्रसाद बैसवार के नेतृत्व में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश गुप्ता,पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य राकेश बैसवार एवं शंकर दयाल कि उपस्थिति में पूर्वी परासी स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम के सैकड़ों बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामें अनपरा बाजार सहित गली मोहल्ले में तिरंगा यात्रा निकाल नगर वासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों पर तिरँगा को सही तरीके से लगाकर"हर घर तिरँगा"अभियान को सफल बनाने को लेकर जुबां पे देशभक्ति गीतों कि गुनगुनाहट के साथ नारे लगाकर हर घर तिरंगा के प्रति लोगो को जागरुक किया ! इस यात्रा को सफल बनाने में विद्यालय कि अध्यापिका पुसलता,अर्चना,शर्मिला,अनिता,शैल,रीता,सुनीता,रेनू देवी,मालती देवी,अन्नती देवी सहित विनोद कुमार,संदीप पटेल,शामिल रहे साथ ही यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेनुसागर पुलिस भी मौजूद रही।

0 Response to "अनपरा- हर घर तिरंगा लगाओ अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाल किया जागरूक"

Post a Comment