सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- ग्राम समाधान दिवस से लौट रहे डीएम का ग्रामीणों ने काफिला रोका

सोनभद्र- ग्राम समाधान दिवस से लौट रहे डीएम का ग्रामीणों ने काफिला रोका

(ब्यूरो सुभाष पांडेय) 

सोनभद्र - सोनभद्र जिले के जिलाधिकारी का काफिला रोकने का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिलाधिकारी का ग्रामीणों ने काफिला रोक दिया है बताया जा रहा है कि सोनभद्र के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह राबर्ट्सगंज ब्लॉक के बेठीगांव गांव में ग्राम समाधान दिवस का शुभारंभ करने के लिए गए थे वापस आते समय सफरीपुर गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का काफिला रोक दिया इस काफिले में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ,एडीएम सहदेव मिश्रा,डीपीआरओ विशाल सिंह ,सदर एसडीएम के साथ जिले के आला अफसर शामिल थे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का काफिला रोकने के बाद डीएम को अपने गांव के कीचड़ युक्त सड़क को दिखाया और गुहार लगाई कि जल्द से जल्द इस कीचड़ युक्त सड़क से निजात दिलाए !
                फोटो - वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट 

वहीं ग्रामीणों की मानें तो जिलाधिकारी ने अपने गाड़ी से नीचे उतर कर कीचड़ युक्त सड़क को देखा डीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द इस मामले का समाधान कर दिया जाएगा ! 

           फोटो - जानकारी देते ग्रामीण वासुदेव पाल

ग्रामीण वासुदेव पाल ने बताया कि हमारे यहां की सड़क काफी खराब हो चुकी है जिसमें कीचड़ जमे हुए हैं बारिश होने पर इस सड़क से आने जाने मे काफी समस्या होती है हम लोगों ने डीएम का काफिला इस वजह से रोका था ताकि उनको अपनी समस्या बता सके जिलाधिकारी ने कीचड़ युक्त सड़क को देखने के बाद आश्वासन दिया है कि इस समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा !

             फोटो - सफरीपुर गांव कीचड़ युक्त सड़क

0 Response to "सोनभद्र- ग्राम समाधान दिवस से लौट रहे डीएम का ग्रामीणों ने काफिला रोका"

Post a Comment