सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- बकरीद के अवसर पर बैल की कुर्बानी दी गई थी,अवशेष मिलने पर हंगामा,दो हिरासत में,स्थिति तनाव पुर्ण

सोनभद्र- बकरीद के अवसर पर बैल की कुर्बानी दी गई थी,अवशेष मिलने पर हंगामा,दो हिरासत में,स्थिति तनाव पुर्ण


खलियारी/ सोनभद्र- मांची थाना क्षेत्र के चौकी महुली गांव में विगत 11 जुलाई को गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में एक बैल की कुर्बानी देने के बाद उसके मांस को अगल बगल के गांवों में वितरित किया गया था। तथा अवशेष को जमीन में गाड़ दिया गया था।आज दिनांक 4/8/2022 को गांव के कुछ लोग उक्त जंगल में स्थित घर के पास गए तो दुर्गंध महसूस होने लगी।जब गांव के लोग दुर्गंध वाले स्थान पर खुदाई किए तो पशु का अवशेष देख आग बबूला हो गये जब इसकी खबर महुली चौकी पुलिस को लगी तो मय फोर्स के साथ जंगल स्थित घर पर पहुंच कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।बतादें कि शोबराती अंसारी पुत्र जोखन अंसारी निवासी महुली ने शमसेर अंसारी का बैल थोड़ा लंगड़ा हो गया था को मु ,2000/00 दो हजार रुपए में खरीदा था। उक्त बैल की कुर्बानी 11 जुलाई को जंगल वाले घर पर करके अपने बिरादरी में अगल बगल के गांवों में वितरित कर दिया गया।शेष अवशेष को को जमीन में ढक दिया गया था।आज दिनांक 4/8/2022 को गांव के कुछ लोग उधर घूमते हुए उधर गये तो दुर्गंध से शक के आधार पर उक्त जगह पर खुदाई करने लगे जहां से पशु का अवशेष मिलने पर हंगामा खड़ा कर दिए। खबर मिलते ही चौकी प्रभारी महुली मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। मौके पर पहुंचे  पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डेय ने इसमें संलिप्त शमसेर पुत्र भोला अंसारी निवासी महुली,हासिम पुत्र याकुब अंसारी निवासी मांची को प्रभारी निरीक्षक मांची गिरफ्तार कर थाने ले आए हैं और रियासत पुत्र कमल सांई व सलाउद्दीन पुत्र गुलाब अंसारी की तलाश जारी है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। प्रभारी निरीक्षक मांची से सम्पर्क करने पर मोबाइल नेटवर्क से बाहर बता रहा है।

0 Response to "सोनभद्र- बकरीद के अवसर पर बैल की कुर्बानी दी गई थी,अवशेष मिलने पर हंगामा,दो हिरासत में,स्थिति तनाव पुर्ण "

Post a Comment