सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र-पुलिस ने फर्जी दस्तावेज व नंबर प्लेट के कोयला लदे दो ट्रेलर जब्त कर तीन को भेजा जेल

सोनभद्र-पुलिस ने फर्जी दस्तावेज व नंबर प्लेट के कोयला लदे दो ट्रेलर जब्त कर तीन को भेजा जेल

शक्तिनगर। सोनभद्र मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धर पकड के लिए चलाये जा रहे अभियान मे सोमवार को शक्तिनगर थाना प्रभारी नागेश कुमार सिंह बगैर त्रिपाल से ढके कोयला लेकर जा रहे ट्रेलरो को जांच के लिए रोका तो कागजात की मांग करने पर वह कोयले से संबंधित जरूरी दस्तावेज नही दिखा सके और माफी मांगने लगे पुछताछ मे पता चला की वाहन मे लगा नंबर प्लेट UP64 T 7759 और UP 64T 5802 फर्जी है कोयले से संबंधित कागजात भी नही दिखा सके जिस पर थानाध्यक्ष ने कार्यवाई करते हुए दोनो वाहन कब्जे मे लेकर थाना मे खडा करा दिया। वाहन स्वामी की तलाश के दौरान मंगलवार को मुखबिर की सुचना पर खडिया तिराहे से वाहन स्वामी अवधेश शाह पुत्र लालचन्द शाह नवजीवन बिहार सेक्टर नं.3 विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश को ब्रेजा कार JH.02AJ.9540 को पकड लिया। 

थाने लाकर पुछताछ मे वाहन खुद का बताया एवं कोयला माफिया नारायन अग्रवाल के कहने पर कुटरचित फर्जी नंबर लगाकर वाहन चालक सोनू यादव पुत्र मानप्रसाद यादव गुंदवाली गांव थाना बैढन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश व बच्चूलाल यादव पुत्र केदारप्रसाद यादव गुंदवाली थाना बैढन जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी है। नारायन अग्रवाल का चोरी का कोयला लोडकर उसके बताये स्थान डिबुलगंज अनपरा मे पहुचाना है जिसके बदले मै तुम्हें दूगना रकम देने की बात कही। बरगवां से कोयला लोड कराकर भेजा गया जिसे शक्तिनगर पुलिस ने रेलवे क्रासिंग पीडब्ल्यूडी के समीप पकड लिया। वाहन का असली नंबर UP 64 AT 2912 ,UP.64. AT 4602 है । 

जो मेरे भाई व उसकी पत्नी के नाम से पंजीकृत है। ब्रेजा कार की तलाशी मे ड्राइवर सीट के नीचे से 102500, नगद दो मोबाइल बरामद हुआ। वाहन चालको के पास से भी 1070 रुपये नकद दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिन पर विभिन्न धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाई की गई। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक वंशराज यादव कांस्टेबल उपेन्द्र चौधरी शामिल रहे वांछित अभियुक्त नारायण अग्रवाल व दो चालक अज्ञात की खोजबीन जारी हैं !

0 Response to "सोनभद्र-पुलिस ने फर्जी दस्तावेज व नंबर प्लेट के कोयला लदे दो ट्रेलर जब्त कर तीन को भेजा जेल"

Post a Comment