सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
सोनभद्र- सोन ईको पॉइंट पर भीड़,अंडमान की सुंदरता से तुलना

सोनभद्र- सोन ईको पॉइंट पर भीड़,अंडमान की सुंदरता से तुलना

सोनभद्र - सोनभद्र में हरे-भरे जंगलो के बीच से गुजरते रास्ते ,ऊंची नीची घाटिया, पहाड़ो से गिरते झरनो के बहुत से स्थान है , लेकिन एक स्थान रॉबर्ट्सगंज के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे मारकुंडी पहाड़ी पर स्थित है जिसे लोग सोन इको पॉइंट के नाम से जानते है यहां पर बरसात के समय और ठंडी में सैलानियों का काफी जमावड़ा होता है बहुत से सैलानी इस जगह पर आकर अपना बर्थडे,पिकनिक मनाते हैं और यहां से लोगों को सोनभद्र जिले का सुंदर दृश्य देखने के लिए मिलता है सोन ईको पॉइंट पर एक छोटा सा गार्डन बनाया गया है जहां से सैलानी चारों तरफ का पहाड़,तालाब,झरना और जंगल देखते हैं इस इको पॉइंट पर काफी ज्यादा भीड़ होती है क्योंकि बरसात के समय इस पूरी पहाड़ी पर बहुत सारे छोटे-छोटे झरने बहते हैं और चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है जो बहुत ही लाजवाब रहते हैं इस इको पॉइंट पर गणेश जी की एक बहुत ही सुंदर प्रतिमा दर्शन करने के लिए लगाई गई है यहां पर बहुत सारे खाने पीने के सामान ठेले पर भी मौजूद रहते हैं इस इको पॉइंट पर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल समेत अन्य जगहों से लोग बर्थडे , पिकनिक पार्टी और घूमने के लिए आते रहते हैं ! लेकिन सबसे खास बात यह है कि कुछ दिन पहले ,अंडमान द्वीप का सफर करके लौटी वाराणसी की एक महिला ने बताया कि हम लोग ऊटी, मनाली घूमने के लिए जाते थे लेकिन जब से जानकारी हुई है हम लोग अपना पिकनिक, बर्थडे यही मना लेते हैं और यह स्थान अंडमान द्वीप से 50 प्रतिशत मिलता जुलता है और आज मैं यहा अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यहां आयी हु।

0 Response to "सोनभद्र- सोन ईको पॉइंट पर भीड़,अंडमान की सुंदरता से तुलना "

Post a Comment