सच्चाई मे है दम,इसलिए सच लिखते हैं हम
ओबरा में आदिवासी कालाकारों द्वारा लोकनृत्य व गायन की प्रस्तुति 13 को

ओबरा में आदिवासी कालाकारों द्वारा लोकनृत्य व गायन की प्रस्तुति 13 को

सोनभद्र। ओबरा में लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा शनिवार को ओबरा तापीय परियोजना के सहयोग से 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अन्तर्गत 'आदि पर्व' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के निदेशक अतुल दिवेदी ने बताया कि इस आयोजन में सोनभद्र क्षेत्र के आदिवासी कालाकारों द्वारा लोकनृत्य व गायन की प्रस्तुति की जायेगी। मंचीय कार्यक्रमों से पूर्व कलाकारों द्वारा वीआईपी गेस्ट हाउस से अधिकारी मनोरंजन केन्द्र तक तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी । यात्रा कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे से प्रारम्भ होगा। तदु‌परान्त कलाकारों द्वारा अधिकारी मनोरंजन केन्द्र के  आडिटोरियम में नृत्य एवं गायन के कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया जायेगा । इस आयोजन मे लगभग 75 कलाकार भाग लेंगे।

0 Response to "ओबरा में आदिवासी कालाकारों द्वारा लोकनृत्य व गायन की प्रस्तुति 13 को"

Post a Comment